17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : झाकोकायू की मांगों पर बीएंडके प्रबंधन ने दिया आश्वासन

सीसीएल बीएंडके प्रबंधन और झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन की वार्ता शनिवार को करगली ऑफिसर्स क्लब में हुई.

फुसरो. सीसीएल बीएंडके प्रबंधन और झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन की वार्ता शनिवार को करगली ऑफिसर्स क्लब में हुई. यूनियन की ओर से बालू बेंकर सब स्टेशन के पास चिल्ड्रेन पार्क व बाॅलीबॉल ग्राउंड की चहारदीवारी का सौंदर्यीकरण, रेहवाघाट से भेड़मुक्का तक आरसीसी गार्डवाल बनवाने, पीएम आवास के लिए ग्रामीण को भूमि का एनओसी देने, रेहवाघाट सिंगारबेड़ा में तालाब निर्माण व घाट के सौंदर्यीकरण कराने समेत सात सूत्री मांगें रखी गयी. जीएम के रामाकृष्णा ने कहा कि यूनियन की स्थानीय स्तर की मांगों का एरिया से निदान किया जायेगा. अन्य मांगों को मुख्यालय स्तर से निदान कराया जायेगा. यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि प्रबंधन ग्रामीणों व विस्थापितों को साथ लेकर चले. कई लोगों को वर्षों से जमीन के एवज में मुआवजा व नियोजन नहीं मिला है. जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड, लाइट, बिजली की समस्या है. प्रदूषण से आसपास की आबादी त्रस्त है. सीसीएल ग्रामीणों को भी जलापूर्ति योजना का लाभ दिलाये. शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर 18 सितंबर को मंत्री बेबी देवी के आवास या नप कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर पीओ वीएन पांडेय, अमला पदाधिकारी एसके झा, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, रेवेन्यू के बीके ठाकुर, पीएन सिंह सहित यूनियन के सचिव मदन महतो, विश्वनाथ महतो, बिरनी मुखिया जयनाथ महतो, मंटू नायक, चिंतामणि महतो, मोहन महतो, फूलचंद रविदास, निर्मल रविदास, जानकी रविदास, सीमा देवी, जैना देवी, आशा देवी, मिथिला देवी, सबिया देवी, बिमला देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, सोनिया देवी, सरस्वती देवी, रमवातार गिरि, मित्रजीत महतो, महेश महतो, मेघलाल महतो, देवनारायण महतो, अरुण कुमार, मनोज रविदास, संतोष रविदास, किसुन रविदास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें