कथारा. सेंट्रल ट्रेड यूनियन व एटक के आह्वान पर चार श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को जगह-जगह काला दिवस मनाया गया. श्रम संहिताओं की प्रतियां भी जलायी गयी.
कथारा में एटक उपाध्यक्ष लखनलाल महतो के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया और कथारा मुख्य सड़क होते हुए जीएम कार्यालय तक पहुंचा. यहां हुई सभा की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष चंद्रशेखर झा और संचालन धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सचिव मथुरा सिंह यादव ने किया. श्री महतो ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला खदानों को एमडीओ मोड और शेयरिंग के हवाले करने की योजना बना रही है. बैसाखी के सहारे चलने वाली मोदी सरकार को मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं को लागू नहीं करने दिया जायेगा. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि कथारा क्षेत्र में बहाना बना कर सीसीएल प्रबंधन द्वारा माइंस को बंद किया जा रहा है.श्री झा ने कहा कि चार श्रम कोड के खिलाफ मजदूरों को एकजुटता के साथ संघर्ष करने की जरूरत है. मौके पर बीएंडके क्षेत्रीय सचिव गणेश प्रसाद महतो, ढोरी क्षेत्रीय सचिव जवाहरलाल यादव, भीमलाल यादव, आफताब आलम, जितेंद्र दूबे, मथुरा सिंह यादव, नवीन कुमार विश्वकर्मा, बलराम नायक, यदु उरांव, परण महतो, अर्जुन महतो, देवाशीष रजवार, विश्वनाथ महतो, खुबाली मंडल, मदन गोप, रामचंद्र मांझी, विनोद मंडल, मदनलाल यादव, रामेश्वर गोप, गौतम कुमार, मो यूसुफ, रामदास केवट, रामविलास रजवार, शंकर ठाकुर, आशा देवी, लतिका देवी, जिरमतिया देवी सहित काफी संख्या में यूनियन सदस्य उपस्थित थे.
ललपनिया.
झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा टीटीपीएस ललपनिया की ओर से काला दिवस मनाया गया. कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम व सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. कहा कि मजदूरों के अधिकारों पर हमला हो. मौके पर सामू दास मुंडा, प्रदीप केवट, वीरेंद्र यादव, राम जी मुर्मू, भोला सिंह, महेश साव, इरफान अंसारी, श्रवण किस्कू, रामू यादव, नवीन नायक, विजय पांडे, जय नंदन महतो, लालजी टुडू, बुधन मांझी आदि थे.गांधीनगर.
देशव्यापी काला दिवस को लेकर बोकारो कोलियरी के डीडी माइंस परिसर में सीटू व एटक ने पिट मीटिंग की और श्रम संहिताओं की प्रतियां जलायी. सीटू के राज्य सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि चार श्रम संहिता के लागू होने से मजदूरों की वेतन एक्ट, सामाजिक सुरक्षा एक्ट, काम के घंटों आदि पर प्रभाव पड़ेगा. एटक नेता आफताब आलम खान ने कहा कि जिन श्रम कानूनों को मजदूरों ने लड़ कर हासिल किया है, उसे केंद्र सरकार लचीला बना रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एटक के अकबर अली ने की. मौके पर सीटू के मनोज पासवान, श्याम नारायण सतनामी, शिवशंकर तांती, वरुण कुमार, धनेश्वर घासी, एटक के असगर अली सहित गणेश सतनामी, राजू तांती, पीतांबर आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है