बोकारो में ब्लैक आउट की स्थिति, इन्वर्टर हो रहे फेल, 145 की जगह 105 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन
बिजली गुल रहने से सिटी सेंटर सेक्टर चार के व्यवसायियों के साथ-साथ सेक्टरवासी भी परेशान हैं. बारिश के कारण कोयला गीला हो गया है. इसलिये बीपीएससीएल का उत्पादन प्रभावित है. इससे शहर में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इन्वर्टर भी फेल हो रहा है.
गर्मी फुल, बिजली गुल…बोकारो का इन दिनों यही हाल है. बोकारो टाउनशिप में बिजली गुल रह रही है. बिजली आती है कुछ देर के लिए और जा रही है लंबे समय के लिये. ऐसा बीपीएससीएल से 145 मेगावाट के बदले लगभग 105 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने से हो रहा है. यह सिलसिला लगभग एक सप्ताह से चल रहा है. कारण, बारिश के कारण कोयला गीला हो गया है. इसलिये बीपीएससीएल का उत्पादन प्रभावित है. इससे शहर में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इन्वर्टर भी फेल हो रहा है.
बिजली उत्पादन 80 से 100 मेगावाट पहुंच गया
बरसात में गीले कोयले के कारण बोकारो पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (बीपीएससीएल) में बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इस कारण शहर में रह-रह कर बिजली कटौती की जा रही है. गीले कोयले के कारण शनिवार की सुबह तो बीपीएससीएल में बिजली उत्पादन गिर कर 80 से 100 मेगावाट पहुंच गया. इस कारण अधिकतर सेक्टरों में कई घंटे बिजली गुल रही. यही हाल रविवार को भी रहा. रविवार की शाम आठ बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक शहर ब्लैक आउट रहा. सोमवार को बिजली की समस्या यथावत रही.
प्लांट व सेक्टर में होती है आपूर्ति
उल्लेखनीय है कि 338 मेगावाट की क्षमता वाली बीपीएससीएल, सेल और डीवीसी का संयुक्त उद्यम है. बीपीएससीएल केवल बोकारो स्टील प्लांट व टाउनशिप को बिजली की आपूर्ति करती है. दो-तीन पहले भारी बारिश के कारण बीपीएससीएल के कोयले के स्टॉक यार्ड में जल जमाव हो गया था. इस कारण कोयला भींग गया था. इससे बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है. अब जल की निकासी हो गयी है. लेकिन, कोयला भींगा हुआ है. कोयले के बारिश के संपर्क में आने से बिजली उत्पादन में समस्या उत्पन्न हो रही है.
बारिश से बिजली उत्पादन क्षमता प्रभावित
बीएसएल के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सुबह बिजली उत्पादन सामान्य 150-160 मेगावाट से घटकर मात्र 80-100 मेगावाट हो गया था, जिसे वापस सामान्य किया गया. 48 घंटों पहले भी गीले कोयले के चलते बिजली उत्पादन घटकर 110-120 मेगावाट पहुंच गया था. रविवार को 105 मेगावाट ही बिजली का उत्पादन हो पाया. इस करण शहर के कई सेक्टरों ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. चारों तरफ अंधेरा छाया रहा. बारिश के कारण कोयला भंडार में नमी आ गयी है. इससे बिजली उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है.
दो-चार दिनाें में स्थिति सामान्य होगी
बोकारो स्टील प्लांट और टाउनशिप दोनों की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन को 150-160 मेगावाट पर स्थिर करने के लिए बीपीएससीएल प्रबंधन काम कर रहा हैं. लेकिन, सोमवार को भी कई सेक्टरों में बिजली घंटों गुल रही. बिजली गुल रहने से सिटी सेंटर सेक्टर चार के व्यवसायियों के साथ-साथ सेक्टरवासी भी परेशान हैं. बीएसएल सूत्रों की मानें तो आनेवाले दो-चार दिनाें में स्थिति सामान्य होने की संभावना है.