चंद्रपुरा के कई क्षेत्रों में 24 घंटे बाद भी ब्लैकआउट

विद्युतनगरी चंद्रपुरा में शनिवार की शाम आयी आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया है. शहर के कई क्षेत्रों में बड़े- बड़े पेड़ धराशायी हो गये हैं. इसे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:59 PM

चंद्रपुरा. विद्युतनगरी चंद्रपुरा में शनिवार की शाम आयी आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया है. शहर के कई क्षेत्रों में बड़े- बड़े पेड़ धराशायी हो गये हैं. इसे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं काफी संख्या में बिजली के खंभे व तार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इससे कई इलाकों की बिजली 24 घंटे बाद भी गुल है. आंधी से डीवीसी को काफी नुकसान हुआ है. आंधी का सबसे ज्यादा असर चंद्रपुरा के निमियांमोड़, हाइस्कूल क्षेत्र, डी टाइप, झरनाडीह व आदिपल्ली में देखने को मिला. डी टाइप में दुगदा मुख्य सड़क पर दर्जन भर पेड़ गिर गये. झरनाडीह व दार्जिलिंग कॉलोनी में बिजली के खंभे या तो टूटकर गिर गये या टेढ़े हो गये हैं. पेड़ गिरने से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. ओवरब्रिज के निकट एक दुकान पर नीम का पेड़ गिरने से बाहर रखा फ्रीज क्षतिग्रस्त हो गया. उधर, झरनाडीह में 11 केवी का तार क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण 24 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं की जा सकी है. पश्चिमपल्ली में भी काम हो रहा है, जिस कारण रविवार शाम तक बिजली चार्ज नहीं हुई थी. कई अन्य क्षेत्रों में भी 24 घंटे बाद भी बिजली नहीं आयी थी. बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी समस्या दूर करने में जुटे हैं. बिजली बहाल करने में छूटे पसीने : इधर, आंधी आने के बाद कॉलोनी क्षेत्र की लाइन डीवीसी ने काट दी थी. रात में बिजली विभाग ने पहले डी टाइप क्षेत्र में गिरे पेड़ व बिजली तार को ठीक कर लाइन चार्ज किया, उसके बाद रात एक बजे इ, एफ व जी टाइप के कुछ इलाकों में बिजली बहाल की. संडे मार्केट क्षेत्र की बिजली इसलिए तुरंत बहाल हो गयी, क्योंकि इस क्षेत्र में बिजली केबल अंडरग्राउंड है. सीटीपीएस के इलेक्ट्रिकल विभाग कॉलोनी मेंटेनेंस के उप प्रबंधक शंकर कुमार ने बताया कि रविवार शाम तक अधिकांश क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गयी. जिन क्षेत्रों में 11 केवी के तार व पोल क्षतिग्रस्त हुए, वहां काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि रात तक स्थिति सामान्य हो जायेगी. इधर, असैनिक विभाग के कंचन स्मिता टोप्पो, मो मुजासा, मो ओमैर, टी बांकुरा, बिजली विभाग के केएन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी कार्य करवाते देखे गये. चंद्रपुरा पंचायत में भी गुल है बिजली : चंद्रपुरा से सटे पंचायत क्षेत्र में 24 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. आंधी के कारण दुगदा-चंद्रपुरा रूट पर कई जगहों पर बिजली पोल गिर गये, जिस कारण राज्य सरकार की लाइन बाधित है. ग्रामीणों के अनुसार, चंद्रपुरा पंचायत क्षेत्र में तीन पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसे लाने के लिए विभाग कोशिश में लगा है. पोल लगने के बाद ही यहां की बिजली बहाल हो पायेगी. बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. 24 घंटे से बीएसएनएल की मोबाइल सेवा बंद : चंद्रपुरा में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा 24 घंटे से बंद है. यहां शनिवार की दोपहर से ना तो मोबाइल काम कर रहा है और ना ही नेट चल रहा है. बीएसएनएल एक्सचेंज पर ताला लटका हुआ है. बीएसएनएल के मोबाइल व नेट धारकों को इससे काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के लिए एक्सचेंज के डीडीओ व जीएम के मोबाइल पर फोन लगाया गया, मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version