Jharkhand news: चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के स्विच यार्ड में ब्लास्ट, कई शहरों की बिजली हुई गुल
jharkhand news: बोकारो स्थित चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में ब्लास्ट होने से प्लांट सहित कई शहरों में बिजली गुल हो गयी. ब्लास्ट से प्लांट के दो यूनिट ट्रिप कर गयी थी. इधर, इसे ठीक करने का काम शुरू हो गया है. देर रात तक बिजली आपूर्ति होने की संभावना जतायी गयी है.
Jharkhand news: बोकारो के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट स्थित स्विच यार्ड के करंट ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट से प्लांट के दोनों यूनिट ट्रिप कर गयी. ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के साथ यूनिट नंबर 7 और 8 से उत्पादन बंद हो गया. उत्पादन बंद होने से प्लांट सहित आसपास का इलाका अंधेरे में डूब गया. इधर, ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही CISF फायरमैन तत्काल मौके पर पहुंच कर करंट ट्रांसफॉर्मर को बुझाया.
देर रात तक बिजली की आपूर्ति हो जाएगी सामान्य
इस संबंध में एचओपी अजय दत्ता के अनुसार, ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कर इस करंट ट्रांसफॉर्मर में लगी आग को बुझाया गया है. वहीं, ट्रांसफॉर्मर को बनाने का काम चल रहा है. दोनों यूनिटों को लाइट अप किया गया है. उन्होंने संभावना व्यक्त किया कि देर रात तक बोकारो, धनबाद सहित कई जिलों में बिजली की स्थिति सामान्य हो जाएगी.
प्लांट समेत कॉलोनी भी अंधेरे में
बता दें कि चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में विद्युत आपूर्ति बंद है. एचओपी के अनुसार, रात तक विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी. फिलहाल चंद्रपुर आवासीय कॉलोनी अंधेरे में है. वहीं, चंद्रपुरा प्लांट भी अंधेरे में है. मालूम हो कि चंद्रपुरा प्लांट का उत्पादन 500 मेगावाट है.
Also Read: Holi 2022: बाबा मंदिर में फगडोल पर बैठ हरि पहुंचे हर से मिलने, जमकर उड़े गुलाल, देखें Pics
बोकारो के 5 थर्मल पावर प्लांट से करीब 2000 मेगावाट बिजली का होता उत्पादन
मालूम हो कि बोकारो जिले में 5 थर्मल पावर प्लांट है. इन सभी थर्मल पावर प्लांट से करीब दो हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. इसके तहत जहां चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के दो प्लांट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, वहीं तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट से करीब 450 मेगावाट, बोकारो थर्मल पावर प्लांट से करीब 700 मेगावाट और BPSCL से करीब 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है.
Posted By: Samir Ranjan.