बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करने का दिया निर्देश

जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ की बैठक हुई, सीओ ने दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:50 PM

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को बीएलओ की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ प्रणब ऋतुराज ने की. सीओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ घर-घर जा कर सर्वे का कार्य करेंगे. इस क्रम में नये मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लिया जायेगा. अगर किसी मतदाता के नाम, पता, जन्मतिथि, उम्र एवं फोटो में त्रुटि होने पर इसमें सुधार कर इसे त्रुटि रहित किया जायेगा. उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया. जहां मृत लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया जायेगा. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ शामिल थे.

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने दिये कई निर्देश

पेटरवार.

पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीएलओ, पर्यवेक्षक और सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई दिशा -निर्देश दिये. श्री राम ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड रांची की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्देश प्राप्त हुआ है कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य एवं बूथ अवयरनेस के सदस्यों के बीच मतदाता सूची का वितरण किया जाय. ताकि सिफ्टेड, मृत, एवं अज्ञात मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एक जुलाई 2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए नए मतदाता का नाम सूची में दर्ज करें. बैठक में गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के 13 पंचायतों के मतदान केंद्र संख्या 195 से 259 मतदान केंद्रों के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक और सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version