कोरोना से जंग: शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए प्रखंडवार फ्लाइंग टीम गठित

लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निष्पादन व स्थलीय समीक्षा के लिए डीसी मुकेश कुमार ने प्रखंडवार फ्लाइंग टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 6:33 AM

बोकारो. लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निष्पादन व स्थलीय समीक्षा के लिए डीसी मुकेश कुमार ने प्रखंडवार फ्लाइंग टीम का गठन किया है. इस टीम के सदस्य आइवीआर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से दर्ज हुई शिकायतों एवं जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा उपलब्ध करायी गयी शिकायतों की समीक्षा के अलावा प्रत्येक दिन कम से कम 10 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित करेंगे. 10-10 क्वारंटाइन केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और 20-20 घर जाकर समस्याओं से अवगत होंगे.

चास प्रखंड के लिए अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा व दो सहयोगी, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन व कार्यपालक दंडाधिकारी चास व प्रवीण रोहित कुजूर तथा एक सहयोगी, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे व एक सहयोगी, कसमार प्रखंड के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो जयंत जोरेम लकड़ा, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए रूपेश तिवारी व एक सहयोगी, चंदनकियारी प्रखंड के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो मनीषा वत्स.

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा व एक सहयोगी, नावाडीह प्रखंड के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, लेखा पदाधिकारी दिलीप राय व एक सहयोगी, गोमिया प्रखंड के लिए जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, तिरपुरारी दत्ता व एक सहयोगी, जरीडीह प्रखंड के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो प्रभास दत्ता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आशीष कुमार सहित एक सहयोगी और बेरमो प्रखंड के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी एस शेखर, इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व एक सहयोगी को इसका जिम्मा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version