मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी : सिविल सर्जन
चिकित्सक दिवस पर आइएमए ने रेड क्रॉस ब्लड बैंक में लगाया शिविर
बोकारो. राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर सोमवार को आइएमए चास की ओर से रेड क्रॉस ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, आइएमए चास अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, सचिव डॉ अनुप्रिया पंकज व ब्लड बैंक के डॉ यू मोहंती ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ दिनेश ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है. एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचायी जा सकती है. रक्त के अभाव में लगातार लोगों की जान तक जा रही है. बोकारो में थैलेसीमिया पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल 100 बच्चे थैलेसीमिया पीड़ित है. ऐसे में रक्तदान कर उनकी जीवन को बचाया जा सकता है. डॉ अरविंद ने कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है. रक्त का विकल्प केवल रक्त है. ऐसे में समाज को आगे बढकर जागरूकता के साथ रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने की जरूरत है. डॉ संजय व डॉ अनुप्रिया व डॉ मोहंती ने कहा कि आइएमए चास रक्तदान को लेकर लगातार जागरूकता शिविर लगा रहा है. आमलोगों से रक्तदान की अपील करेंगे. शिविर में 30 चिकित्सकों रक्तदान किया. साथ ही समय-समय पर रक्तदान करने का संकल्प लिया. मौके पर डॉ एसके बनर्जी, डॉ इमरान, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ रणवीर, डॉ सुजीत कुमार, अलका प्रिया, दीप्ति सिंह, सोनिया ककड, नेहा अग्रवाल आदि मौजूद थे.
निजी अस्पतालों में चिकित्सक दिवस का आयोजन
बोकारो के निजी अस्पतालों में सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया. को-ऑपरेटिव स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में डॉ आरके पाठक, डॉ अवनिश श्रीवास्तव, डॉ पंकज भूषण, जितेंद्र कुमार, आशादीप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कुमार प्रभात रंजन, एपैक्स अस्पताल डॉ रवि शेखर, केके सिंह, अमित कुमार सिंह, रानी अस्पताल में डॉ रवि शेखर, प्रदीप कुमार, डॉ सुनील कुमार, न्यूरो स्कैन डॉयग्नोस्टिक सेंटर में राजेश कुमार, जीपी सिंह, विकास रेडलैब में डॉ विकास कुमार, सुरेश अमृत अस्पताल चास में डॉ बबलेश कुमार कुमार मौजूद थे.
बीजीएच : चिकित्सकों ने एक-दूसरे को दी बधाई, काटा केट
बोकारो जनरल अस्पताल में चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया. डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ संतोष चौबे, डॉ राहुल कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ अमित आनंद, डॉ जयश्री रेड्डी, डॉ साहील, डॉ टोनी, डॉ सुभाशीष, डॉ गौरव, डॉ आलोक, डॉ सौम्या, डॉ कपिल, डॉ नवीन, मिशन अस्पताल के प्रतिनिधि राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटा. चिकित्सकों ने एक-दूसरे को बधाई दी. मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है