पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के अमडीहा टोला हरीडीह गांव निवासी किसान जलेश्वर महतो का शव 46 घंटे बाद घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर हिडन पार्क के पीछे जोरिया में मंगलवार को मिला. मंगलवार की सुबह से ही हरीडीह व अमडीहा के ग्रामीण अपने घर से जोरिया में खोजने के लिए निकल पड़े. सुबह 10 बजे तक खोजबीन करने के बाद नहीं मिला. इसके बाद सभी लोग घर चले आये. फिर 11 बजे से हरीडीह गांव स्थित जोरिया से लेकर बिरसा बासा तक ग्रामीण व परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. खोजबीन के दौरान दो बजे पार्क के पीछे जोरिया में जलेश्वर महतो का पानी में तैरता हुआ झाड़ी के समीप शव मिला.
पुत्र दिनेश कुमार, ग्रामीण जीतू लाल महतो, हरेंद्र महतो, गाजू लाल महतो, भाई भोलानाथ महतो, कालीचरण गोप, सुरेश गोप अनिल कर्मकार सहित अन्य ने शव की मिलने की सूचना पुलिस व जन प्रतिनिधियों को दी गयी. सूचना मिलने पर पिंड्राजोरा पुलिस व जिला परिषद संजय सिंह पहुंचे. ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से शव को निकाला गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है .कैसे हुई थी घटना
किसान जलेश्वर महतो 11 अगस्त की शाम सेक्टर 12 से सब्जी बेच कर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गांव स्थित मेहंदी जोरिया पार करने के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से वह पानी में बह गये. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण सहित परिजन पहुंचे व खोजबीन की. इस क्रम में घटनास्थल से 600 मीटर की दूरी पर जलेश्वर महतो का साइकिल, कपड़ा, थैला व जूता मिला .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है