Bokaro News : चार दिनों से गायब चासनाला के युवक का शव भोजूडीह से बरामद
Bokaro News :दामोदर नदी में तैरता मिला शव
Bokaro News : भोजूडीह ओपी क्षेत्र स्थित दामोदर नदी में गुरुवार को एक युवक का शव तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. शव की शिनाख्त धनबाद जिले के पाथरडीह थाना के चासनाला निवासी सत्यदेव प्रसाद उर्फ नीलू प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कश्यप के रूप में की गयी. शव को भोजूडीह पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. भोजूडीह पुलिस को दामोदर नदी में युवक का शव तैरने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना लायी. इसी दौरान भोजूडीह बाजार में युवक की गुमशुदगी का प्रचार कर रहे थे परिजन शव मिलने की सूचना मिलने पर थाना पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त आदित्य कश्यप के रूप में की. युवक के पिता सत्यदेव प्रसाद के लिखित बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पिता ने अपने बयान में कहा है कि उनका पुत्र आठ दिसंबर की सुबह किसी को कुछ बताये बिन घर से निकल गया था. वह चार दिनों से लापता था. हम लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. इस संबंध में पाथरडीह थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया. पुलिस पिता के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है