प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल.
उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पेंक-नारायणपुर थाना से महज कुछ दूरी पर भथियाटांड़ स्थित एक कुएं से पुलिस ने एक 17 वर्षीया किशोरी का शव बरामद किया है. किशोरी की पहचान पेंक निवासी शमसुद्दीन अंसारी की बेटी सन्ना परवीन के रूप में की गयी. बताया जाता है कि किशोरी गुरुवार की अहले सुबह 4 बजे घर से निकली थी, लेकिन दोपहर तीन बजे इस्माइल अंसारी के कुएं में ग्रामीणों ने किशोरी का शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी अनिल लिंडा दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और झगड़ के सहयोग से कुएं से शव को बाहर निकाला गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म के लिए तेनुघाट भेज दिया है. थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि किशोरी की शव बरादमगी मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. किशोरी पेंक स्थित प्लस टू हाई स्कूल की इंटर की छात्रा थी. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. किशोरी के शरीर में किसी प्रकार के जख्म या खरोच का निशान नहीं मिला है. पुलिस ने इस मामले एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है