तेनुघाट डैम किनारे झाड़ी से अज्ञात महिला का शव बरामद

तेनुघाट डैम किनारे झाड़ी से अज्ञात महिला का शव बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 1:09 AM

तेनुघाट. तेनुघाट डैम के टॉप रोड पर डैम किनारे झाड़ी से एक अज्ञात महिला का क्षत-विच्छत अवस्था में शव बरामद किया गया है. महिला लाल रंग की जिगिंस पहनी हुई है. चेहरा पूरी तरह गला हुआ है.

देखने से ऐसा प्रतीत होता है की महिला की किसी अन्य हत्या कर बोरा में भरकर यहां पर फेंक दिया गया है. शव के बगल में दो प्लास्टिक का बोरा पड़ा हुआ है. बताते चलें की मॉर्निंग वॉक में निकले बच्चे एवं युवकों ने शव को देखा. उसी दौरान सुबह तेनुघाट ओपी के मुंशी विजय कुमार शर्मा भी डैम के ऊपर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. युवकों ने आवाज देकर उन्हें बुलाया और शव दिखलाया. श्री शर्मा ने तुरंत इसकी सूचना ओपी प्रभारी अजीत कुमार को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. मौके पर मौजूद गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहां ओपी प्रभारी अजीत कुमार, एसआइ मनोज तिर्की व मनीष कुमार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version