संदेहास्पद स्थिति में अज्ञात महिला का शव बरामद
बरमसिया ओपी क्षेत्र के पारबहाल गांव के पुल के समीप बरमसिया पुलिस ने बरामद किया शव
चंदनकियारी. बरमसिया ओपी क्षेत्र के पारबहाल गांव के पुल के समीप बरमसिया पुलिस ने शनिवार की शाम को अज्ञात महिला का शव बरामद किया. ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया हैं. शव को वहां गुजर रहे एक ग्रामीण ने देखा. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बरमसिया पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार सदल बल घटना स्थल पर पंहुचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया. परंतु स्थानीय स्तर पर महिला की पहचान नहीं हो पायी. रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता हैं कि शव को स्टॉल के सहारे गला दबाकर हत्या की गयी है. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कहीं हत्या करने के बाद इस सुनसान जगह का उपयोग किया गया है.
कसमार में गोशाला से दो बैलों की चोरी
कसमार. कसमार थानांतर्गत दुर्गापुर पंचायत के कुरको निवासी दिलीप कुमार महतो के गोशाला से दो बैल की चोरी कर ली गयी है. अपराधियों ने गोशाला की दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है. श्री महतो के अनुसार, रात करीब एक बजे लघुशंका के लिए वह घर से बाहर निकलते समय देखा कि बाहर से किसी ने कुंडी लगा दी थी. आवाज लगाकर अपने पड़ोसी संतोष महतो को बुलाया तो उसने दरवाजा खोला. इसी दौरान गोशाला की दीवार टूटी. किसी ने उनके दो बैल की चोरी कर ली है. बताया कि चोरी गये बैल की कीमत लगभग 40 हजार रु है. श्री महतो ने इसकी सूचना कसमार थाना को दी है. बताया कि 10 मई 2024 को भी उनके तालाब से दोपहिया ठेला व तार की चोरी कर ली गयी थी. कुछ दिनों बाद चोरी के सामान एक ग्रामीण के ही एक व्यक्ति के यहां देखे जाने पर इसकी सूचना कसमार पुलिस को दी गयी, पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सामान वहां से हटा लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है