28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकाराे एसपी ने 35 पुलिस पदाधिकारियों को किया इधर से उधर

सभी पुलिस पदाधिकारी को अविलंब संबंधित थाना में रिपोर्ट करने का निर्देश, ताकि विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

बोकारो. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित 35 पुलिस अधिकारियों (पुअनि व सअनि) को इधर से उधर किया है. इसकी सूची श्री प्रकाश ने जारी कर दी है. साथ ही साथ सभी पुलिस पदाधिकारी को अविलंब संबंधित थाना में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है, ताकि विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके. पुअनि कृष्णा कुशवाहा, अजय कुमार शर्मा व रवींद्र कुमार को साइबर थाना, पुअनि जितेश कुमार व सी महतो को बीएस सिटी थाना, पुअनि प्रभात कुमार को सेक्टर छह थाना, पुअनि पुष्पराज कुमार को तकनीकी शाखा, सअनि बसंत टोप्पो को एससी एसटी थाना, पुअनि सरताज खान को सेक्टर 12 थाना, पुअनि पंकज कुमार सिंह को रअनि द्वितीय, पुअनि धर्मेंद्र कुमार को पिंड्राजोरा थाना, पुअनि मनोज कुमार 3 को बेरमो महिला थाना, पुअनि संत कुमार मेहता को चास महिला थाना, सअनि दिलीप कुमार को रहावन ओपी, पुअनि अगस्तीन टेटे को पेटरवार थाना, सअनी अरविंद कुमार यादव को माराफारी थाना, सअनि याकूब अंसारी वह बलदेव यादव को बालीडीह थाना, पुअनि गौरव गोयल को बेरमो थाना, सअनि गजाधर सिंह को कसमार थाना, सअनि एड्रिस धान को कथारा ओपी, सअनि अशोक कुमार को सियालजोरी थाना, सअनि धीरेन कुमार को चीरा चास थाना, सअनि धीरज उरांव व पुअनि शुभम को पिंड्राजोरा थाना, सअनि राकेश को जागेश्वर बिहार, मसअनि पूनम बारी को तेनुघाट ओपी, मसअनि स्मिता बेक को जारीडीह थाना, सअनि राजेश को सिटी महिला थाना, सअनि पंकज भारद्वाज को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय बेरमो, सअनि अनिल कुमार सिंह को पुलिस केंद्र, पुअनि बीरबल हांसदा को पीडीजे कोर्ट बोकारो, पुअनि मनोज उरांव को जज कॉलोनी तेनुघाट कोर्ट, सअनि विजय सिंह को पुलिस केंद्र, सअनि शंकर तिग्गा को कसमार थाना नोडल बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें