बोकारो : रोजगार मेला में 184 युवक-युवतियों को मिला नियुक्ति पत्र

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग बोकारो की ओर से गुरुवार को चास सरकारी आइटीआइ परिसर में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार सह कौशल मेला-2023 का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 1:16 AM

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग बोकारो की ओर से गुरुवार को चास सरकारी आइटीआइ परिसर में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार सह कौशल मेला-2023 का आयोजन किया गया. इसमें 28 कंपनियों शामिल हुई. 184 युवाओं को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके अलावा 452 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड कर विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. इसके पहले बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ,उप विकास आयुक्त कृति श्री जी व अन्य ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया. डीसी श्री चौधरी ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार गंभीर है. दर्जनों कंपनियों को बुलाकर युवाओं को नौकरी दिलायी जा रही है. रोजगार प्राप्त कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन समय -समय पर किया जाता है. पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार मेला एक बेहतर मंच साबित हो रहा है. उप विकास आयुक्त कृतिश्री जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं का लाभ मिलता है.

स्थानीय कंपनियों का भी मिल रहा सहयोग

श्रम अधीक्षक बोकारो प्रवीण कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि विभाग की ओर से लगातार रोजगार मेला का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मेला को सफल बनाने में स्थानीय कंपनियों का भी काफी सहयोग मिल रहा है.

Also Read: बोकारो : चास आईटीआई में रोजगार मेला आज, दो दर्जन से अधिक कंपनियां होंगी शामिल

ये थे मौजूद

मौके पर चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत, जिला कौशल समन्वय संतोष चौधरी, सुबल चंद्र गोप, नीरज कुमार, मो अखलाक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

इन कंपनियों ने लिया भाग

आयोजित रोजगार मेला में केपीआर शुगर एंड अपैरल्स लिमिटेड, क्राफ्ट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, के एम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, वी मार्ट, वेल मार्क हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआइएस), झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट, इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड नोशन, एस आर एंटरप्राइजेज, राज सिक्योरिटी एंड ट्रेनिंग सेंटर, प्रेमसंस होंडा, बाजार कोलकाता, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एलआइसी ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी एग्रो जीआइसी लिमिटेड, बेस्ट जॉब, स्टाइल बाजार, आर्कटिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, हैलो एचआर, पेटीएम, केयर एट होम, सोडेक्सो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीबीक्यू नेशन, 2050 हेल्थकेयर, फ्लिपकार्ट, कोजेंट ई सर्विसेज, पैराडाइज हॉस्पिटैलिटी, इस्टमैन एक्सपोर्ट सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं.

Also Read: बोकारो : बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू

Next Article

Exit mobile version