Loading election data...

बोकारो : पीएम आवास योजना के 40 लाभुकों को मिला आवंटन पत्र, अभी खाली हैं 55 यूनिट आवास

चास नगर निगम की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के तहत 40 लाभुकों के बीच आवंटन पत्र का वितरण किया गया. निगम सभागार में आयोजित समारोह में अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया ने सभी लाभुकों के बीच आवंटन पत्र को वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 11:49 AM

प्रतिनिधि, चास : चास नगर निगम की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के तहत 40 लाभुकों के बीच आवंटन पत्र का वितरण किया गया. निगम सभागार में आयोजित समारोह में अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया ने सभी लाभुकों के बीच आवंटन पत्र को वितरण किया. श्री भुवानिया ने कहा कि निर्माणाधीन आवासीय परिसर में लाभुकों को सभी प्रकार की सुविधा नगर निगम की ओर से दी जायेगी. उन्होंने कहा कि काला पत्थर मौजा में आवास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.. कहा कि इस वर्ष दिसंबर माह में प्रथम चरण में 160 लाभुकों को गृह प्रवेश करा दिया जायेगा. इसको लेकर एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाने का लगातार निर्देश दिया जा रहा है. निर्धारित समय में लाभुकों को गृह प्रवेश कराने में सफलता मिल सके. बताते चलें कि निगम की ओर से चास काला पत्थर मौजा में प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के 480 यूनिट आवास का निर्माण किया जा रहा है. लाभुकों को आसान किस्तों पर तीन लाख 11 रुपये पर आवास मुहैया कराया जा रहा है.अभी तक इस योजना के तहत 385 लोगों को आवास आवंटन किया गया है.

अभी खाली हैं 55 यूनिट आवास

इस मामले आवास योजना के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि काला पत्थर मौजा में निर्माणाधीन आवासीय परिसर में अभी भी 55 यूनिट आवास खाली हैं .इसको आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि आवास लेने के लिए लाभुकों को नगर निगम कार्यालय में पांच हजार रुपये सुरक्षा राशि जमा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवंटन पत्र जारी होने के 30 दिनों के अंदर 20 हजार रुपये अग्रिम राशि के रूप में जमा करना होगा. साथ ही शेष राशि को पांच किस्तों में जमा करना होगा. प्रत्येक किस्त 71,500 रुपये के दर से जमा करना है. उन्होंने कहा कि एक यूनिट आवास का दर पांच लाख 61हजार रुपये है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दो लाख 50 हजार रुपये का अनुदान सहायता राशि के रूप में दी जा रही है. लाभुक को आवास प्राप्त करने के लिए सिर्फ तीन लाख 11 रुपये देना होगा. उन्होंने कहा कि लाभुकों को आवास लेने के लिए नगर निगम की ओर से बैंक से लोन भी दिलाने का प्रावधान है. मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, मुक्ति किंडो, कपिश्वर सिंह, कुमार राहुल, परवीन कुमार सहित नगर निगम के अन्य कमी मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : सफाई कर्मियों काे तीन माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version