20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो की 90 किमी स्ट्रीट रोड व 60 किमी मुख्य सड़क होगी चकाचक, काम शुरू

2023 में बोकारो शहर की तकदीर व तसवीर बदलेगी. शहर की 90 किमी स्ट्रीट रोड व 60 किमी मुख्य सड़क चकाचक होगी. 250 किमी नाला-नाली की साफ-सफाई के बाद मरम्मत की जायेगी. सेक्टर तीन क्लब के साथ-साथ बीएसएल के चार स्कूलों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है.

2023 में बोकारो शहर की तकदीर व तसवीर बदलेगी. शहर की 90 किमी स्ट्रीट रोड व 60 किमी मुख्य सड़क चकाचक होगी. 250 किमी नाला-नाली की साफ-सफाई के बाद मरम्मत की जायेगी. सेक्टर तीन क्लब के साथ-साथ बीएसएल के चार स्कूलों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. सेक्टर के 450 ब्लॉक की बाहर से रिपेयरिंग के बाद रंग-रोगन किया जायेगा. बीएसएल की ओर से सड़क, नाली, ब्लॉक, स्कूल भवन, क्लब आदि के मरम्मत का काम किया जा रहा. इसलिये साल 2023 में शहर की तकदीर-तसवीर बदलेगी.

अभी इन सेक्टरों की स्ट्रीट रोड की हो रही है मरम्मत

बीएसएल प्रबंधन की ओर से सेक्टर वन, टू, थ्री, फोर, फाइव में कुछ स्ट्रीट रोड (तीन से चार मीटर तक की चौड़ाई वाली सड़क) की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. सेक्टर चार जी व चार एफ में भी मरम्मत का कार्य किया जायेगा. अभी सेक्टर छह: ए, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, सेक्टर नौ में स्ट्रीट रोड की मरम्मत का कार्य चल रहा है. स्ट्रीट रोड की मरम्मत के बाद मुख्य सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होगा. मार्च 2023 तक 90 किमी स्ट्रीट रोड व 60 किमी मेर रोड की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

आठ बी, बारह ई, टू सी व नौ ई स्कूल भवन की मरम्मति

शहर के स्ट्रीट रोड व मेन रोड की मरम्मति के बाद जो सड़क शेष बच जायेंगे, उनकी मरम्मति का कार्य किया जायेगा. जैसे सिटी सेंटर सेक्टर चार में कुछ हीं सड़कों की मरम्मति का काम हो पाया है. उधर, बीएसएल के चार स्कूलों में मरम्मत का कार्य चल रहा है. इनमें सेक्टर आठ बी, सेक्टर बारह ई, सेक्टर टू सी व सेक्टर नौ ई स्कूल शामिल है. इन स्कूलों की मरम्मति के बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य चल रहे स्कूलों के भवनों की मरम्मति का कार्य किया जायेगा. बीएसएल की ओर से फिलहाल नौ स्कूल संचालित है.

सेक्टर चार ई, एफ व जी के 450 ब्लॉक की मरम्मति

शहर के सेक्टर तीन स्थित क्लब की मरम्मति का कार्य शुरू हो गया है. मई 2023 तक मरम्मति का कार्य पूरा हो जायेगा. इसके पहले सेक्टर बारह क्लब के मरम्मति का कार्य पूरा कर लिया गया है. सेक्टर तीन क्लब के बाद अन्य सेक्टरों के क्लब की मरम्मति का कार्य किया जायेगा. उधर, सेक्टर चार ई, एफ व जी के 450 ब्लॉक की बाहर से रिपेयरिंग की जायेगी. उसके बाद ब्लॉक का रंग-रोगन किया जायेगा. इसके लिये ब्लॉक का चयन कर लिया गया है. उसके बाद अन्य सेक्टरों में भी ब्लॉक की मरम्मत व रंग-रोगन होगा.

50 किमी नाला व 50 किमी कलवर्ट की होगी रिपेयरिंग

बीएसएल की ओर से शहर की 250 किमी नाला-नाली की साफ-सफाई के बाद मरम्मत की जायेगी. 50 किमी नाला की रिपेयरिंग होगी. 50 किमी कलवर्ट की रिपेयरिंग होगी. बीएसएल प्रबंधन ने सड़क, नाली, ब्लॉक, स्कूल भवन, क्लब आदि के मरम्मत का कार्य 2023 के मॉनसून के पहले संपन्न करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि बारिश के कारण काम में बाधा उत्पन्न न हो सके. शहर की स्ट्रीट रोड के रिपेयर का काम फरवरी-मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है. उसके बाद मेन रोड की मरम्मत का काम होगा.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें