Bokaro Airport: झारखंड के बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा कब से होगी शुरू, क्या है तैयारी
बोकारो एयरपोर्ट का दौरा करने के लिए डीजीसीए की टीम कुछ दिनों में बोकारो पहुंच सकती है. इसके बाद दिसंबर तक लाइसेंस मिल जाने की संभावना है. इसके बाद बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जायेगी. कुछ दिनों में बोकारो के लिए भी सहमति मिल जायेगी.
Bokaro Airport: बोकारोवासियों के लिए अच्छी खबर है. बोकारो एयरपोर्ट से जल्द ही विमान उड़ान भरेंगे. एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जल्द ही विमान सेवा बोकारो एयरपोर्ट से शुरू होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (कोलकाता) के जीएम (इंजीनियरिंग) तरेगन ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इनकी मानें, तो बीएसएल की ओर से लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है. जल्द ही डीजीसीए की टीम बोकारो एयरपोर्ट का दौरा करेगी. लाइसेंस मिलने के बाद विमान सेवा शुरू हो जाएगी.
बीएसएल ने डीजीसीए को लाइसेंस के लिए किया आवेदन
बोकारो एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू होने की उम्मीद फिर से बढ़ गयी है. इसका कारण ये है कि गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (कोलकाता) के जीएम (इंजीनियरिंग) तरेगन ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बीएसएल (सेल) की ओर से डीजीसीए को लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया गया है. संभव है कि कुछ दिनों में डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का दौरा करने आ सकती है.
Also Read: रांची के टेंडर हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी मंजू का कोलकाता में निधन, पार्थिव शरीर लाया गया रांची
बोकारो के लिए जल्द मिल जायेगी सहमति
बोकारो एयरपोर्ट का दौरा करने के लिए डीजीसीए की टीम कुछ दिनों में बोकारो पहुंच सकती है. इसके बाद दिसंबर तक लाइसेंस मिल जाने की संभावना है. इसके बाद बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जायेगी. श्री तरेगन से यह पूछ जाने पर कि सेल व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के बीच एमओयू की अवधि पूरी हो गयी है, ऐसे में उड़ान कैसे संभव है? इस पर कहा कि एमओयू को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तीन एमओयू भेजा गया है. इनमें से राउरकेला के लिए सहमति मिल गयी है. कुछ दिनों में बोकारो के लिए भी सहमति मिल जायेगी.