बोकारो : अमित सोरेन बने आदिवासी विकास मंच संघ के अध्यक्ष
जैनामोड़ में आदिवासी विकास मंच की बैठक रविवार को रंजीत मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रंजीत मुर्मू ने कहा कि आदिवासी युवक रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं.
जैनामोड़ में आदिवासी विकास मंच की बैठक रविवार को रंजीत मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रंजीत मुर्मू ने कहा कि आदिवासी युवक रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं, लेकिन हेमंत सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सृजन रोजगार के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. बैठक में आदिवासी विकास मंच का सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष अमित सोरेन को बनाया गया. इसके अलावा सोहराय हांसदा को सचिव व कालीचरण मांझी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं संघ के सदस्यों ने जिला कमेटी का विस्तार जल्द करने का भी निर्णय लिया. मौके पर सोहन मुर्मू, टेकलाल सोरेन, अर्जित किस्कू, अजीत किस्कू,अनिल मरांडी, लोबेश्वर मुर्मू, सूरज देव हांसदा, वीरेंद्र हेंब्रम, जागेश्वर मुर्मू, जयकुमार टुडू, रमेश बेसरा,रामप्रसाद टुडू, निखिल किस्कू,अंकित किस्कू, विजय बेसरा, समीर मुर्मू,धनीलाल सोरेन,गुरु वचन मुर्मू, जितेंद्र मरांडी, सुनील हेंब्रम, दिलीप किस्कू,अमित कुमार मुर्मू,अजीत मुर्मू आदि मौजूद थे.
Also Read: बोकारो : राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए एआरएस पब्लिक स्कूल के नौ खिलाड़ी देहरादून रवाना