संवाददाता, बोकारो.
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संपन्न होने के साथ ही मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ. एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन सभी मतदान केंद्र व अन्य सार्वजनिक स्थनों पर कर दिया गया. नव प्रकाशित मतदाता सूची सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को ससमय उपलब्ध करा दिया गया. सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर सुबह से ही नव प्रकाशित मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे. इस दौरान मतदाताओं ने नव प्रकाशित मतदाता सूची में नाम की जांच की. डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने बताया : मतदाता मतदान केंद्र, प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय समेत वोटर हेल्पलाइन एप व www.vsp.nic.in पर नाम जांच कर सकते हैं. डीइओ श्रीमती जाधव ने बताया : 25 जुलाई से अब तक कुल 14,826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया. 18 से 19 वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये वोटर के रूप में जोड़ा गया है. इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने आदि के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित किया गया है. श्रीमती जाधव ने कहा : यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित हो गया है या अन्य आपत्ति है, तो बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है. प्रपत्र 06 भर कर फिर से मतदाता सूची में नाम जोड़ सकते हैं.चंदनकियारी में सबसे कम 277980 मतदाता
विधानसभा क्षेत्र पुरुष मतदाता महिला मतदाता अन्य कुल मतदातागोमिया 158511 151831 01 310343बेरमो 165851 159186 01 325038बोकारो 298225 275487 30 573742चंदनकियारी 142437 135542 01 277980विधानसभा क्षेत्र नये जोड़े गये मतदाता विलोपित संशोधित मतदातागोमिया 3593 2840 5774बेरमो 2197 2668 5801बोकारो 5846 4706 6058चंदनकियारी 2190 1160 4125डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है