Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 05 स्थित श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में डॉ० राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में अंतर विद्यालयी स्तर पर इन-हाउस ऑफलाइन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. बोकारो जिले के सीबीएसई से संबद्ध लगभग सभी विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया.अतिथियों का स्वागत पौधा व पुष्प देकर किया गया. अतिथि प्राचार्य के तौर पर जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी. वर्गिस, हॉलीक्रॉस बालीडीह की प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल उपस्थित थे.
शिक्षकों के बहुमुखी विकास पर दिया बल
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ. एसएस महापात्रा व प्राचार्या पी शैलजा जय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथि प्रार्चायों, मेजबान निर्देशक व प्राचार्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया इस दौरान श्री अय्यप्पा स्कूल की शिक्षिकाओं ने मंत्रोच्चारण किया व स्वागत गीत गाए. स्वागत भाषण में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार ने प्रशिक्षण की महत्ता को बताया. शिक्षकों के बहुमुखी विकास के लिए इस तरह की ट्रेनिंग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया.
विद्यार्थियों की मानसिकता समझना जरूरी
फादर वर्गिश व सोमेन चक्रवर्ती ने प्रशिक्षक के तौर पर मौजूद संसाधन विशेषज्ञों का परिचय कराते हुए शिक्षक-विद्यार्थी के संबंधों, विद्यार्थियों की मानसिकता समझने तथा सही तालमेल कर पढ़ाने एवं ट्रेनिंग की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. पाँच घंटे के इस ऑफलाइन प्रषिक्षण सत्र में संसाधन विषेषज्ञ (रिसोर्स पर्सन) के रुप में संसाधन विशेषज्ञ लाल शुभेन्द्र नाथ सहदेव, दीप्ति पारीक, कैन्डडा तबोड़ा, पूजा सिंह व मोहन मिश्रा ने अपने-अपने प्रकरणों में प्रशिक्षण दिया. इन सभी ने इस तरह की ट्रेनिंग व भव्य आयोजन के लिए डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉमप्लेक्स व श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति की प्रशंसा की.
शिक्षकों को मिला प्रमाणपत्र
प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर कमला पॉल ने दिया. कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल को देते हुए इनके आतिथ्य व प्रबंधन की सराहना की. इन्होंने पधारे हुए प्रार्चायों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया. प्रशिक्षण की समाप्ति पर विश्वजीत पात्रा-प्राचार्य, एआरएस पब्लिक स्कूल ने उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया. डा. करूणा प्रसाद-प्राचार्य पेन्टाकोस्टल स्कूल उपस्थित थीं.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो