बोकारो : बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू

प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी अंतर्गत आरएसपी कॉलेज झरिया, सिंदरी कॉलेज सिंदरी, बीबीएम कॉलेज बलियापुर, महेंद्र बाउरी कॉलेज चंदनकियारी, एसएस कॉलेज चास, आरवीएस कॉलेज चास एवं चास कॉलेज चास के महिला-पुरुष तीरंदाजी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 12:58 AM

चास महाविद्यालय चास में दो दिवसीय बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू धनबाद की छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डीएसडब्ल्यू डाॅ पुष्पा कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय पर प्राप्त कर किया. कहा कि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ताकि महाविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो. विशिष्ट अतिथि बोकारो स्टील सिटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुवंर एवं केबी कॉलेज बेरमो के प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चास कॉलेज चास के प्राचार्य डॉ बी एन महतो ने किया.

इन कॉलेजों की टीम ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी अंतर्गत आरएसपी कॉलेज झरिया, सिंदरी कॉलेज सिंदरी, बीबीएम कॉलेज बलियापुर, महेंद्र बाउरी कॉलेज चंदनकियारी, एसएस कॉलेज चास, आरवीएस कॉलेज चास एवं चास कॉलेज चास के महिला-पुरुष तीरंदाजी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया.

ये थे मौजूद 

मौके पर खेल प्रभारी प्रो राम प्रवेश कुमार, डॉ केएसएन सिंह, डॉ के के सिंह, डॉ उपेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ विनय सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार, प्रो शीतल शैली टोप्पो, प्रो अनुरंजना संगीता मिंच, प्रो जयवंती प्रो पूनम कुजूर, प्रो चंदन महतो, प्रो राजन राम, मुकेश त्रिवेदी, विनय राय, अमनदीप झा, रामशंकर झा, खेल संचालक के रूप में बुध्देश्वर मुर्मू, जितेंद्र कुमार बंकिम चंद्र ,रीता कुमारी आदि उपस्थित थे .

Also Read: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब बता देगी मवेशियों की बीमारी, डीपीएस बोकारो के दो छात्र ने बनाया विशेष वेब ऐप

Next Article

Exit mobile version