बोकारो : ट्रेन की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत, परिजन का रो-रो कर बुरा हाल
सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी बिनोर गांव निवासी बीसीसीएल कर्मी सुकर महतो (39) की मौत सोमवार की सुबह साढ़े पांच से छह बजे की बीच मालगाड़ी की चपेट में आकर हो गयी.
आनंद कुमार उपाध्याय, धनबाद/तलगड़िया
सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी बिनोर गांव निवासी बीसीसीएल कर्मी सुकर महतो (39) की मौत सोमवार की सुबह 5:30 से छह बजे की बीच मालगाड़ी की चपेट में आकर हो गयी. तलगड़िया टुपकाडीह (टीटी लाइन) रेलखंड तलगड़िया- बांधडीह रेलवे स्टेशन के बीच हुई घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो रेलवे पुलिस के एएसआइ पवन कुमार झा व सियालजोरी प्रभारी प्रशांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल भेज दिया. घटना की जानकारी मृतक के पुत्र रवींद्र नाथ महतो ने पुलिस को दी. मृतक बीसीसीएल अरलगड़िया पीट संख्या छह भागाबांध कोलियरी (धनबाद) में फीटर था. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी तलगड़िया की ओर से बोकारो की ओर जा रही थी.
पति का इतंजार कर रही थी पत्नी
सुकर महतो सुबह पांच बजे मवेशी चराने गये थे. वह प्रतिदिन सुबह सात बजे बूढ़ी बिनोर से ड्यूटी के लिए भागाबांध जाते थे. पत्नी खाना बनाकर इंतजार कर रही थी, लेकिन जब वह दो घंटे बाद भी नहीं लौटे, तो पुत्र रवींद्रनाथ व घरवाले खोजने के लिए निकले. घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर रेलवे लाइन पर लोगों की भीड़ दिखी. घरवाले वहां पहुंचे, तो देखा कि एक शव दिखा व बगल में मवेशी चर रहे थे. परिजनों ने शव की पहचान की. वहीं शाम में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुकर महतो अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री एक पुत्र छोड़ गये हैं.
Also Read: बोकारो : बीएसएल ने बैंक ऑफ बड़ौदा समेत छह प्लॉट की काटी बिजली