बोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित शनिवार को जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 15 टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेला गया. सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बोकारो की टीम ने जमशेदपुर की टीम को दो विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने 15.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से अनन्या वर्मा व इशिका दीपक ने 15 -15 रन बनाए. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से नेहा कुमारी ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि नीतू कुमारी, कनकलता, श्रेया बी प्रीतम एवं नित्या कुमारी को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 88 रन 16.1 ओवर में आ विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से कप्तान तन्वी दत्ता ने 30 एवं अनुष्का झा ने 16 रन बनाए. गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से इशिका दीपक ने 16 रन देकर तीन एवं दिव्या राय ने 17 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि प्राची प्रधान को एक सफलता मिली. मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए बोकारो की नेहा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. बताते चलें कि नेहा सेक्टर-02 बी जीरोड निवासी है. मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि जेएससीए के संयुक्त सचिव पीएन सिंह एवं जीएम (नगर प्रशासन) बीएसएल एके अविनाश ने विजेता, उपविजेता एवं खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किये. मौके पर मैच टीआरडीओ मिलन दत्ता, जय कुमार सिन्हा, निशिकांत मोहंती , चरणजीत कौर, अंपायर धर्मेंद्र कुमार, मनोरंजन कांजीलाल, स्कोर गजेंद्र कुमार , बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य दुर्गादास झा, राजेश रंजन , ज्योति प्रकाश द्विवेदी, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है