19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19वीं कोयला क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बोकारो बना ओवरऑल चैंपियन

सेक्टर-12 पुलिस केंद्र बोकारो में तीन दिवसीय खेलकूद का हुआ समापन

बोकारो. सेक्टर-12 पुलिस केंद्र बोकारो में तीन दिनों तक चले 19वीं कोयला क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में ओवरऑल चैंपियन बोकारो जिला पुलिस की टीम बनी. बोकारो की टीम को कुल 176 प्वाइंट, तो धनबाद की टीम को 162 अंक मिले. पुरुष व महिला वर्ग में दोनों में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार धनबाद को मिला. प्रतियोगिता में हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, एथलीट सहित अन्य शामिल थे. बता दें कि प्रतियोगिता में धनबाद व बोकारो जिला पुलिस बल की टीमों ने हिस्सा लिया.

दोनों टीम ने खेल भावना का किया बेहतर प्रदर्शन : डीआइजी

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोयला क्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र झा ने कहा कि कोयला क्षेत्र के दोनों जिलों की पुलिस टीम ने खेल भावना का बेहतर प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ी रेंज की टीम का हिस्सा होंगे. आगे की प्रतियोगिताओं में भी रेंज की टीम बेहतर प्रदर्शन करे.

ये अधिकारी हुए शामिल

कार्यक्रम में धनबाद के एसएसपी एचपी जर्नादन, बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, सर्जेंट मेजर प्रणव कुमार, पुलिस मेंस एसोसिशन के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, राजकुमार, रुपेश कुमार, जसवंत कुमार, राजेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें