बोकारो : बीएसएल ने बैंक ऑफ बड़ौदा समेत छह प्लॉट की काटी बिजली

बीएसएल प्रबंधन की ओर से पूर्व में नोटिस दिये जाने के बावजूद लीज रिन्यूअल नहीं कराने वाले और बकाये बिल का भुगतान नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ बीएसएल ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 9:46 AM
  • नोटिस के बावजूद लीज रिन्यूअल नहीं कराने एवं बकाये बिल का भुगतान नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

आनंद कुमार उपाध्याय, बोकारो : बीएसएल प्रबंधन की ओर से पूर्व में नोटिस दिये जाने के बावजूद लीज रिन्यूअल नहीं कराने वाले और बकाये बिल का भुगतान नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ बीएसएल ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस क्रम में सोमवार को प्रबंधन ने सेक्टर 04 और 05 में कुल 06 प्लॉट की बिजली काट दी गयी. इनमें सिटी सेंटर सेक्टर 04 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, सेक्टर 05 में एनआइपीएम और आइएमए बोकारो मुख्य रूप से शामिल है. बीएसएल की इस कार्रवाई से प्लॉटधारी में हड़कंप है.

अवैध रूप से संचालित गुमटियों की भी बिजली कटी

इसके अलावा विभिन्न सेक्टरों में अवस्थित कुछ अन्य प्लॉट की बिजली भी काटी गयी हैं. इसके अलावा अवैध रूप से संचालित गुमटियों के भी बिजली काटने का अभियान शहर में चलाया गया. दर्जनों जगह बिजली काटी गयी. यहां उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर बोकारो के 26 सितंबर के अंक में इससे संबंधित विस्तृत खबर प्रकाशित हुई थी. प्रबंधन ने संबंधित प्लॉटधारी को पहले ही सूचित किया था कि अगर लीज रिन्यूअल नहीं कराया और बकाया बिल का भुगतान नहीं किया, तो निर्धारित तिथि के बाद बिजली काट दी जायेगी. इसी क्रम में सोमवार को बिजली काटने की प्रक्रिया पूरी की गई.

23 दिसंबर 2014 को खत्म हो गया है आइएमए का लीज

बीएसएल की ओर से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) बोकारो ब्रांच को 23 दिसंबर 1981 में सेक्टर पांच में प्लॉट आवंटित किया गया था. इसका लीज 23 दिसंबर 2014 में खत्म हो गया है. नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी लीज रिन्यू नहीं किया गया. बीएसएल ने लीज रिन्यू कराने के लिए करीब 1.04 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था, नहीं तो बिजली काटने के साथ-साथ आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: बोकारो : पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर निकाली रैली, जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता जरूरी

दो अप्रैल 2017 को खत्म हो गया है एनआइपीएम का लीज

बीएसएल की ओर से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनेल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) बोकारो ब्रांच को दो अप्रैल 1984 में सेक्टर पांच में प्लॉट से अलॉट किया गया था. इसका लीज 02 अप्रैल 2017 में खत्म हो गया है. छह सालो में एनआइपीएम को संचालन कर रही कमेटी ने लीज रिन्यूअल नहीं कराया. अब बीएसएल ने फाइनल नोटिस भेजते हुए लीज रेन्यू कराने के लिए करीब 1.60 करोड़ रूपये जमा करने को कहा है.

सात सितंबर 2010 को समाप्त हो चुकी है बैंक ऑफ बड़ौदा की लीज अवधि

बीएसएल की ओर बैंक ऑफ बड़ौदा, सेक्टर चार की लीज अवधि सात सितंबर 2010 को समाप्त हो चुकी है. लगभग 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी रिन्यूअल नहीं हुआ. लीज रिन्यूअल के लिए बीएसएल ने बैंक को करीब एक करोड़ 91 लाख रुपये की मांग की है. फाइनल नोटिस जारी होने के बाद बैंक को नवीनीकरण व अन्य शुल्क जमा करने को कहा गया था. रिन्यू नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गयी थी.

Also Read: बोकारो : बायोमीट्रिक्स हाजिरी का बहिष्कार करेगी एनजेसीएस घटक यूनियन

Next Article

Exit mobile version