बीएसएल क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्रबंधन एक्शन मोड में है. अतिक्रमण हटाने को लेकर दो दिवसीय अभियान 21 दिसंबर से शुरू होगा. लकड़ी गोला व सोनाटाड़ में बीएसएल अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण का निरीक्षण नगर सेवा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को किया. अवैध निर्माण को तोड़ने का काम जल्द शुरू होगा. प्रबंधन इसके लिये हर तरह से तैयारी कर रहा है. मतलब, क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.
छह सेक्टरों में खाली कराया जायेगा दो दर्जन से अधिक कब्जा वाले क्वार्टर
बोकारो शहर के विभिन्न सेक्टरों में कब्जा वाले क्वार्टर को खाली कराने काे लेकिर दो दिवसीय अभियान 21 दिसंबर से शुरू होगा. 22 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान सेक्टर वन, तीन, चार, पांच, नौ व सेक्टर बारह में दो दर्जन से अधिक कब्जा वाले क्वार्टर खाली कराये जायेंगे. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित नोटिस दे दिया है. संपदा न्यायालय बीएसएल की ओर से आम सूचना में कहा गया है कि अनधिकृत आवासों को शीघ्र खाली कर दें. अन्यथा बेदखली प्रक्रिया के तहत कब्जा को हटा दिया जायेगा.
मोहन टिंबर, इवर ग्रीन्स सहित अन्य अवैध निर्माण का प्रबंधन ने लिया जायजा
बीएसएल अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. बीएसएल जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त भी जाली दस्तावेजों से की जा रही है. बीएसएल प्रबंधन ने सूचना प्रकाशित कर बोकारो वासियों को अलर्ट किया है. कहा कि अवैध निर्माण हटाने के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इसको लेकर नगर सेवा विभाग की टीम ने सोमवार को लकड़ी गोला व सोनाटाड़ में बीएसएल अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण का निरीक्षण किया. इस क्रम में टीम ने मोहन टिंबर, इवर ग्रीन्स सहित अन्य के अवैध निर्माण काे देखा-समझा.
रानीपोखर, बैधमारा सहित अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण व जमीन की हो रही है बिक्री
उल्लेखनीय है कि बीएसएल प्रबंधन की ओर से कुछ दिन पूर्व जारी सूचना में कहा गया था कि रानीपोखर, बैधमारा, नरकरा, बनसिमली, डुमरो, करहरिया, पिपराटांड़ आदि के अलावा रामडीह मोड़, सेक्टर-9 में रोड के दोनों ओर, बसंती मोड़ से चंदपुरा रोड व अन्य ऐसे सीमावर्ती स्थानों पर बीएसएल की अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से सड़क, भवन व अन्य अवैध निर्माण किये जा रहे हैं. बीएसएल अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण व जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त जाली दस्तावेजों से लगातार की जा रही है.
Also Read: बोकारो : बीएसएल में 29-30 जनवरी की हड़ताल सफल बनाने में जुटी यूनियन, जानें क्या होगा इनका अगला कदम
लकड़ी गोला, बालीडीह व माराफारी थाना क्षेत्र में जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त
बीएसएल प्रबंधन के अनुसार, लकड़ी गोला व माराफारी क्षेत्र में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की उत्तर दिशा, रेलवे कॉलोनी से सटे बीएसएल की जमीन पर व बालीडीह क्षेत्र में थाने के पीछे बीएसएल अधिग्रहित भूमि पर भी अवैध निर्माण व जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त जाली दस्तावेजों द्वारा की जा रही है. इस बाबत स्थानीय प्रशासन को भी बीएसएल-नगर प्रशासन की ओर अवगत कराया गया है. इसकी जानकारी देते हुये विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी को बीएसएल की ओर से पत्र लिखा गया है. जल्द कार्रवाई शुरू होगी.
अधिग्रहित भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त न करें, होगी कानूनी कार्रवाई : बीएसएल
उक्त सभी क्षेत्रों में संपदा न्यायालय-बोकारो की ओर बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है. ऐसे अवैध निर्माण को बीएसएल प्रबंधन की ओर से शीघ्र हटाया जायेगा. इसलिए बीएसएल प्रबंधन ने ऐसे गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को आगाह किया है कि बीएसएल की अधिग्रहित भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त न करें. अन्यथा अवैध निर्माण हटाने के अलावा उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. इसके लिए बीएसएल-नगर सेवा के एलआरए विभाग ने कमर कस ली है.
Also Read: बोकारो के ट्रक चालक की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत