बोकारो में बोनस को लेकर नाराज बीएसएल कर्मियो ने काटा बवाल, एडमिन बिल्डिंग के पास किया प्रदर्शन

दुर्गा पूजा के मौके पर मिलने वाले बोनस को लेकर बोकारो में बवाल मचा हुआ है. दुर्गा पूजा से पहले बोनस की डिमांड को लेकर किसी ने बीएसएल का मेन गेट जाम किया तो किसी ने एडियम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन. बोनस को लेकर नई दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक 10 अक्टूबर को बुलाई गयी है.

By Rahul Kumar | September 28, 2022 8:41 PM

Bokaro Steel Plant News: दुर्गा पूजा के मौके पर मिलने वाले बोनस को लेकर बोकारो में बवाल मचा हुआ है. बुधवार को दुर्गा पूजा से पहले बोनस की डिमांड को लेकर किसी ने बीएसएल का मेन गेट जाम किया तो किसी ने एडियम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन. बोनस को लेकर नई दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक 10 अक्टूबर को बुलाई गयी है. दुर्गा पूजा से पहले बोनस नहीं मिलने पर कर्मी नाराज हैं. एनजेसीएस के साथ-साथ गैर एनजेसीएस यूनियन भी सड़क पर उतर चुकी है. इसी क्रम में बुधवार को क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने बीएसएल का मेन गेट जाम किया तो इस्पात मजदूर मोर्चा-सीटू ने एडियम बिल्डिंग के समक्ष जुझारू प्रदर्शन किया. पूजा के पहले बोनस का इंतजार कर्मियों के साथ बाजार को भी हर साल रहता है. इसलिये पूजा पूर्व बोनस की डिमांड है.

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने किया बीएसएल का मेन गेट जाम

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के बैनर तले दुर्गा पूजा के पहले बोनस न मिलने के विरोध में कर्मियों ने एनजेसीएस नेताओं व सेल प्रबंधन के खिलाफ प्लांट के मेन गेट को जाम किया. एनजेसीएस नेताओं व सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मेन गेट लगभग तीन घंटा जाम रहा. उसके बाद यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ सीजीएम-कार्मिक विभाग पवन कुमार के साथ वार्ता हुई. यूनियन के महामंत्री संग्राम सिंह ने कहा : यदि प्रबंधन सम्मानजनक बोनस 63000/- का भुगतान दुर्गा पूजा के पहले नहीं करती है, तो यूनियन इसका जोरदार विरोध करेगी. बीपी सिंह, अनिल सिंह, केके उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह, रंजेश सिंह, सुनील चौधरी, पवन पांडे, अरुण तिवारी, सौरभ पटेल, सुभाष सिंह, सुजीत राय, शशि सिंह उपस्थित थे.

इस्पात मजदूर मोर्चा-सीटू ने किया एडियम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन

दुर्गा पूजा के पूर्व मजदूरों को बोनस देने की डिमांड को लेकर इस्पात मजदूर मोर्चा-सीटू की ओर से एडियम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता केएन सिंह ने की. संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा : सेल का मुनाफा बढ़ते गया और प्रबंधन मजदूर विरोधी, हट्ठधर्मी, गैर जिम्मेदार व संवेदनहीन होती गयी. बोनस से भी जानबूझकर वंचित कर दिया गया है. कहा : 30 सितंबर तक सम्मान जनक बोनस का भुगतान हो, अन्यथा मजदूर आंदोलन में जायेंगे. आरएन सिंह, अनिल सिंह, पीआर साहू, पवन कुमार, देव कुमार, ललन कुमार सिन्हा, महेश प्रसाद सिंह, सुरेश साव, मोतीलाल मांझी, एमके सिंह, संतलाल दास, मो अब्बास, बीके राम,आरबी सिन्हा, संजय अंबेडकर, अनंत प्रसाद, एसएन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version