बोकारो के व्यापारी का हुआ था अपहरण, मामले की जांच शुरू
व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण उसे पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वस्थ होने के बाद उसने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया. वह बोकारो सेक्टर एक का रहने वाला है. पिछले कई वर्षों से वह दिल्ली में दूध का व्यापार करता है.
नित्यानंद साव, पुरुलिया : गत शनिवार देर शाम पुरुलिया धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पुरुलिया मु. थाना क्षेत्र के गोलमारा गांव के सामने सड़क के किनारे एक व्यक्ति हाथ पैर बंधी स्थिति में बेहोशी की हालत में मिला था. व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण उसे पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वस्थ होने के बाद उसने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया. वह बोकारो सेक्टर एक का रहने वाला है. पिछले कई वर्षों से वह दिल्ली में दूध का व्यापार करता है.
गत जुलाई महीने की 30 तारीख को वह अपने बाइक लेकर बोकारो से रांची जा रहा था. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. उसे एक गाड़ी में बैठाकर एक स्थान पर ले जाया गया. उसके वाहन के साथ-साथ दो और बाइक पर कुछ लोग सवार थे. सभी हेलमेट पहने हुए थे. इस दौरान उसे कई बार स्थान बदल-बदल कर उसे रखा गया. लगातार उस पर शारीरिक अत्याचार किया जाता रहा. किसने उसका अपहरण किया वह नहीं बता सकता. राकेश के होश आते ही पुरुलिया पुलिस ने बोकारो पुलिस से संपर्क साधा. बोकारो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कहा कि उस व्यक्ति की गुमशुदगी की शिकायत पहले ही उसके परिजन दर्ज करा चुके हैं. मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: बोकारो थर्मल में सीआइएसएफ ने किया दौड़ एवं रैली का आयोजन