बोकारो के अयप्पा स्कूल में चली सीबीएसई इन हाउस ट्रेनिंग, शिक्षकों ने जाना साइबर क्राइम से बचने का उपाय

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई इन हाउस ट्रेनिंग के तहत इन हाउस ट्रेनिंग के तीसरे सत्र का आयोजन हुआ. इस प्रशिक्षण सत्र में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल के प्राचार्य व डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती ने कई अहम जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 10:20 PM

Bokaro News : श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई इन हाउस ट्रेनिंग के तहत इन हाउस ट्रेनिंग के तीसरे सत्र का आयोजन हुआ. इस प्रशिक्षण सत्र में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल के प्राचार्य व डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के स्वागत कार्यक्रम से हुई.

प्रशिक्षण से आता है विश्वास

विद्यालय के निदेशक डॉ. एसएस महापात्रा व प्राचार्या पी शैलजा जय कुमार ने अतिथि का स्वागत पौधा देकर किया. डॉ. महापात्रा ने उपस्थित शिक्षको को प्रशिक्षण की महत्व के बारे में बताया. कहा : इससे शिक्षकों में विश्वास पैदा होता है. कार्य करने की क्षमता व तौर-तरीको में भी बदलाव होता है. शिक्षक आशीष कुमार झा ने हेल्थ प्रोमोंटिंग स्कूल पर शिक्षकों के समक्ष अपने विचार रखे.

Also Read: Durga Puja 2022: कोलकाता के फूलों से सजा मां छिन्नमस्तिके मंदिर, श्रद्धालु हो रहे मोहित

स्टोरी टेलिंग इन क्लासरूम से कराया रूबरू

श्री चक्रवर्ती के प्रशिक्षण का विषय था : साइबर सेफ्टी एंड इथिक्स. उन्होंने सभी को साइबर क्राइम से कैसे बचा जाय, इंटरनेट व एप्स का उपयोग कैसे करे पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी. मधु सिंह ने भी प्रशिक्षण के तहत स्टोरी टेलिंग इन क्लासरूम से सबको रूबरू कराया. प्राचार्या पी शैलजा जय कुमार ने ज्ञापन दिया. कहा : प्रशिक्षण से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है. नयी-नयी जानकारियों से शिक्षक रु-ब-रु होते है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version