13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : कार्य के दौरान सीसीएल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, हुई मौत

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना की तारमी ओसीपी में शनिवार को कार्य के दौरान पंप ऑपरेटर 58 वर्षीय सागर साव की तबीयत बिगड़ गयी. साथी कर्मी उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये.

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना की तारमी ओसीपी में शनिवार को कार्य के दौरान पंप ऑपरेटर 58 वर्षीय सागर साव की तबीयत बिगड़ गयी. साथी कर्मी उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये. डॉ सतीश कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्व. साव मकोली नीचे धौड़ा के रहने वाले थे. उनके पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि मां का पूर्व में ही निधन हो चुका है. पिता कई साल से बीमार थे. इलाज चल रहा था. शनिवार को भी वे अस्वस्थ थे. चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनका हृदय गति रुक गयी थी. इधर, घटना की जानकारी पाकर श्रमिक नेता गिरिजाशंकर पांडेय, महेंद्र विश्वकर्मा, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, मधु पासवान, आर उनेश, विकास सिंह आदि अस्पताल पहुंचे. सीसीएल प्रबंधन से वार्ता कर मृतक के आश्रित को नियोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से मृतक के आश्रित को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही थी. मौके पर एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम सहित यूनियन नेता मिथिलेश तिवारी, विनय सिंह, राजेश्वर सिह, बैजनाथ महतो, परवेज अख्तर, विनोद चौहान, कुंज बिहारी प्रसाद, उज्जवल मुखर्जी, मधु पासवान, चंदन राम, ओम प्रकाश चौहन आदि मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी, एक रिम्स रेफर, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की है घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें