बोकारो सेल के मजदूरों को दुर्गा पूजा से पहले बोनस नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

दुर्गा पूजा से पहले मजदूरों को बोनस नहीं मिलने व एनजेसीएस के नेताओं के खिलाफ गेटपास सेक्सन के पास जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में इस्पात कर्मी व ठेका मजदूर शामिल हुये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 10:14 AM

Bokaro News: दुर्गा पूजा से पहले मजदूरों को बोनस नहीं मिलने व एनजेसीएस के नेताओं के खिलाफ गेटपास सेक्सन के पास जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में इस्पात कर्मी व ठेका मजदूर शामिल हुये. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि सेल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि दुर्गा पूजा के पहले बोनस भुगतान नहीं होने जा रहा है. दुर्गा पूजा से पूर्व मिलने वाले बोनस का बेसब्री से इंतजार मजदूरों व उनके परिजनों को इंतजार रहता है.

मजदूरों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा आईवाश

श्री चौधरी ने कहा कि एनजेसीएस के नेता व सेल प्रबंधन नूरा-कुस्ती कर मजदूरों को गुमराह कर रहे है. एनजेसीएस नेताओं में अगर मजदूरों के प्रति संवेदनशीलता रहती तो 40000/- की जगह 69750/- बोनस मांग करते. कारण, 2021 में 3850 करोड़ मुनाफे पर 3% के आधार पर 21000/- का भुगतान बोनस के रूप में मजदूरों को हुआ था. इस तरह 2022 में कर बाद मुनाफा 12015 करोड़ ×3%=360,45 करोड़ ÷51677 कर्मचारी = 69750/= बोनस बनना चाहिए. दिल्ली से सैर-सपाटा कर लौटने के बाद मजदूरों के बीच आंदोलन करने की जगह सभी अपने-अपने घरों में सो जाना यह दर्शाता है कि कितना मिलना है, वह सब तय हो चुका है. सिर्फ, मजदूरों को गुमराह करने के लिए आईवाश किया जा रहा है.

पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए हो एडहाक का भुगतान

श्री चौधरी ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा : बिना देर किये गुप्त मतदान द्वारा युनियन का चुनाव कराया जाय. बोनस की जो राशि यूनियन के साथ गुप्त समझौता हो चुका है, उसे एडहाक के रूप में पूजा पूर्व भुगतान करें. 10 अक्तूबर को प्रस्तावित एनजेसीएस की बैठक में अगर प्रबंधन मांगों के अनुसार शेष भुगतान नहीं करती है तो नेताओं को हड़ताल का नोटिस देना चाहिए. जय झारखंड मजदूर समाज आगे बढकर हड़ताल को सफल बनाने का काम करेगा. तब तक पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एडहाक का भुगतान सेल प्रबंधन को करना चाहिए, अन्यथा पूजा के समय में भी पूजा मनाने की जगह आंदोलन करने के लिए यूनियन बाध्य होगी. पूजा के पहले बोनस नहीं मिलने से मजदूर मायूस है.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से ये थे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सदस्य हसन इमाम, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, एनके सिंह, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, यूसी कुंभकार, सीकेएस मुंडा, आशिक अंसारी, ज्ञानि महतो, आरआर सोरेन, रोशन कुमार, तुलसी साव, जेएल चौधरी, ए अंसारी, आरआर सोरेन, आरके मिश्रा, बीएन तिवारी, रामेश्वर मांझी, ओपी चौहान, राजेंद्र प्रसाद, मानिक चंद साह, अशोक कुमार, शशिकांत, शशि भूषण, देवेन्द्र गोराई, आई अहमद, विजय कुमार, बालेश्वर राय, मोहन राम, अमूल्य महतो, रामाकांत राम, डी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, टीपी महतो, आरएन राकेश, महाबीर मांझी, दयाल मांझी, नाशिर खान आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version