24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र विश्वकर्मा अध्यक्ष व प्रवीण पटेल महासचिव, रवींद्र चुने गये मुख्य संरक्षक

बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स का सत्र 2024-27 का चुनाव संपन्न

वरीय संवाददाता, बोकारो.

बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स सत्र 2024-27 की तीन वर्ष के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव रविवार को चेंबर के मुख्य संरक्षक रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इसमें सर्वसम्मति से रवींद्र कुमार मुख्य संरक्षक, श्रीचंद प्रसाद, अधिवक्ता दिनेश लाल श्रीवास्तव संरक्षक, राजेंद्र विश्वकर्मा अध्यक्ष, प्रवीण कुमार पटेल महासचिव, जगदीश चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष चुने गये हैं.

बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स की नयी कार्यकारिणी में अधिवक्ता एके राय, ज्ञानेंद्र पांडेय, कुमार शिल्पी, अनिल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिन्हा, मनोज कुमार पासवान, सुधांशु प्रसाद, भैया प्रीतम, प्रमोद सिंह, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप झा, जयशंकर सिंह, जीवन कुमार, कैलाश सिंह, कुमार शैवाल, श्याम नंदन सिंह, अभय सिंह, मोहन दुबे, अवधेश कुमार सिंह को सचिव चुना गया.

ये चुने गये सह सचिव व कार्यकारिणी सदस्य :

चेंबर की नयी कमेटी में राज किशोर सिंह, राजेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान, संतोष कुमार, स्वामी नाथ प्रसाद को सह सचिव सुना गया. वीरेंद्र कुमार को कार्यालय सचिव व संजय पांडे को कोषाध्यक्ष चुना गया. शंकर स्नेही सिंह, अनुज कुमार, मिथलेश कुमार विश्वकर्मा, डीके सिंह, राम रतन प्रसाद, बाल्मीकि सिंह, सतीश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, बैजनाथ राम, संजीव कुमार बरनवाल, राजेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया.

व्यवसाय व व्यवसायी का विकास चेंबर की प्राथमिकता :

नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए चेंबर के मुख्य संरक्षक रवींद्र कुमार ने कहा : सभी सदस्यों को समाज के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए. व्यापारी कड़ी मेहनत कर देश के विकास में अपना योगदान देते हैं. सरकार व समाज में इनको समुचित सम्मान व सुरक्षा मिलनी चाहिए. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो के व्यवसाय व व्यवसायी का विकास चेंबर की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें