चास : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय बैद ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर इ-कॉमर्स कंपनियों को दिये जाने वाले छूट को वापस लेने की मांग की है. उक्त छूट केंद्र सरकार की ओर से दी गयी है. श्री बैद ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत के व्यापारी केंद्र और राज्य सरकार के साथ खड़े होकर हर निर्देश का पालन कर रहे हैं. दुख की बात है कि भारत सरकार ने 20 अप्रैल से ऑनलाइन कंपनियों को ऑनलाइन व्यापार करने की छूट दे दी है, जो अदूरदर्शिता को दर्शाता है.
यह देश के सात करोड़ और झारखंड राज्य के पांच लाख कारोबारियों के साथ अन्याय है. सरकार के इस फैसले को लेकर देशभर के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों में आक्रोश है. अगर सरकार ने निर्णय नहीं बदला तो देश के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों की स्थिति बदतर हो जायेगी. गौरतलब हो कि 20 अप्रैल से इ-कॉमर्स द्वारा फ्रीज, टीवी, कूलर, एसी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल, मोबाइल, रेडीमेड गवर्नमेंट, एफएमसीजी, कपड़ा आदि बेचने की छूट दी है. श्री बैद ने कहा कि ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉय कोरोना से संक्रमित नहीं होगा, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? पत्र की प्रतिलिपि राज्य के मुख्य सचिव सहित धनबाद सांसद व बोकारो विधायक को भी दी गयी है.