बोकारो के उत्क्रमित बालिका मध्य विद्यालय भोंड्रो में 14 दिनों से बच्चों को नहीं मिला MDM
बोकारो जिले के चास प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोंड्रो बालिका चास-2 में 14 दिनों से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में बच्चे अपने घर जाकर खाना खाने के लिए मजबूर हैं. जानकारी मुताबिक 29 अगस्त से एमडीएम मद में राशि नहीं मिलने की वजह से यह परेशानी हुई है.
Bokaro News: बोकारो जिले के चास प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोंड्रो बालिका चास-2 में 14 दिनों से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में बच्चे अपने घर जाकर खाना खाने के लिए मजबूर हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद बुधवार को चास प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी एवं पंचायत के मुखिया अंबुज महतो ने विद्यालय का निरीक्षण किया.
बच्चों को नहीं मिल रहा एमडीएम
प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने स्वीकार किया कि बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन के लिए घर जाना पड़ता है. स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के 282 विद्यार्थी पढ़ते हैं. इस संबंध में श्री चौधरी ने जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों को मध्याह्न भोजन की राशि नहीं दी गयी है, वहां बहुत जल्द राशि दे दी जाएगी. यह भी बताया गया कि जितने दिन बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिला है, उन्हें उतने दिन का सूखा राशन दिया जायेगा.
राशि नहीं मिलने से हो रही परेशानी
बताते चलें कि 29 अगस्त से मध्याह्न भोजन की राशि नहीं मिली है. इसकी सूचना शिक्षा विभाग को लिखित रूप से दे दी गयी है. चास प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने निरीक्षण के दौरान शौचालय बंद रहने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. निरीक्षण के दौरान पंजी की भी जांच की गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने कहा कि शौचालय बंद नहीं रहता है. एक दिन भूल वश शौचालय का ताला नहीं खोला गया था.
ओरिएंटल इंश्योरेंस कार्यालय में मना हिंदी दिवस
सेक्टर चार स्थित ओरिएंटल इंश्योरेंस मंडल कार्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंडलीय प्रवंधक संदीप कुमार ने की. बताया कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा मिला. कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों ने पोस्टर व बैनर का उपयोग कर हिंदी दिवस मनाया. मौके पर द्वारिका प्रसाद, दिलीप बैराग्य, दीप नारायण, चतुर्गुण राम, अमर नाथ झा, अमित सहगल, गणेश ठाकुर, निमाई ठाकुर, राम नंदन राम आदि मौजूद थे.