बोकारो के दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप संपन्न, बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर 12 में 29वां तीन दिवसीय क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप संपन्न हुआ. इसमें स्कूल के क्लास छह से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 93 विद्यार्थी शामिल हुये. इस वर्ष कैंप का थीम मेकिंग अ डिफरेंश था. प्रतिभागियों को चार हाउस जॉय, होप, फेथ, पीस में विभाजित किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 10:39 AM

Bokaro News: दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर-12 में 29वां तीन दिवसीय क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप-2022 संपन्न हुआ. इसमें स्कूल के क्लास छह से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 93 विद्यार्थी शामिल हुये. इस वर्ष कैंप का थीम था : मेकिंग अ डिफरेंश. प्रतिभागियों को चार हाउस जॉय, होप, फेथ, पीस में विभाजित किया गया था.

खेलकूद, संगीत, नृत्य, नाटक, हस्तशिल्प कला प्रदर्शित

तीनों दिन विद्यार्थीयों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य, नाटक, हस्तशिल्प कला, चित्रकला प्रशिक्षण व क्वीज़ प्रतियोगिताओं साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गतिविधियो का भी आयोजन हुआ. प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर कौशलता व प्रतिभा को प्रदर्शित किया.

Also Read: बोकारो की विधवा नहीं दे पायी पूरा पैसा तो अस्पताल ने भगाया, 11 माह से झेल रही यंत्रणा

कैंप थीम मेकिंग अ डिफरेंश को किया आत्मसात

प्रतिभागियों ने कैंप थीम : मेकिंग अ डिफरेंश के संवाद को जीवन के लिए आत्मसात किया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोविड-19 नियम का पालन करते हुए कैंप मे ठहरने व भोजन का प्रबंध किया गया. कैंप का समापन मंचीय कार्यक्रम के साथ हुआ. सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया.

पीस हाउस फर्स्ट, फेथ सेकेंड व होप हाउस थर्ड

1312 अंको के साथ पीस हाउस प्रथम, 1202 अंको के साथ फेथ हाउस द्वितीय व 1114 अंको के साथ होप हाउस तृतीय स्थान पर रहा. सूजल कुमार (12- अ) व जाॅनसन बरीक (टीटीसी) को बेस्ट कैंपर-2022 और आशीष एरोन (12-ब) को बेस्ट लीडर-2022 घोषित किया गया. सभी को प्रमाण-पत्र व मेडल दिया गया.

17 शिक्षक भी सहयोगी के रूप में शामिल हुए

स्कूल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद ने कहा : जीवन में समाजिक व नैतिक बदलाव की अति महत्ता होती है. कैंप में प्रिंसिपल डॉ करुणा प्रसाद, प्रशासक डेनियल प्रसाद, सीएओ रीता प्रसाद के साथ 17 शिक्षक भी सहयोगी के रूप में शामिल हुये. समापन समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने आयोजन की सराहना की.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version