18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो शहर में शुरू हुआ पहला पीएनजी कनेक्शन, पांच हजार तक के कनेक्शन में नहीं लगेगा रेंटल

बोकारो शहर के सेल-बीएसएल टाउनशिप क्षेत्र को पहला पीएनजी कनेक्शन मिल गया है. इसका लाभ अब आम लोगों को मिलने लगेगा. 650 रुपये देकर पहले श्रेणी का कनेक्शन लिया जा सकता है, जिस पर 50 रुपये प्रतिमाह रेंटल देना होगा. वहीं 2500 रुपये से पांच हजार रुपये तक के कनेक्शन के लिए सेक्यूरिटी मनी देनी होगी.

Bokaro News : बोकारो शहर के सेल-बीएसएल टाउनशिप क्षेत्र को पहला पीएनजी कनेक्शन मिल गया है. इसकी शुरुआत की जा चुकी है. इसका लाभ अब आम लोगों को मिलने लगेगा. जानकारी के मुताबिक 650 रुपये देकर पहले श्रेणी का कनेक्शन लिया जा सकता है, जिस पर 50 रुपये प्रतिमाह रेंटल देना होगा. वहीं 2500 रुपये से पांच हजार रुपये तक के कनेक्शन के लिए सेक्यूरिटी मनी देनी होगी. ऐसे कनेक्शन पर मासिक रेंटल नहीं देना होगा.

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंद्रू प्रकाश के निवास पर इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड की ओर से इसे चालू किया गया है. इसका उदघाट्न इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड, पूर्वीय क्षेत्रीय पाइपलाइन के कार्यकारी निदेशक (प्रभारी) जेपी सिन्हा और बीएसएल के अधिशासी निदेशक (एमएम तथा पीएंडए) वीके पाण्डेय की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड व बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

बोकारो जिले में 12 सीएनजी स्टेशन

इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड को पेट्रोलियम व नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले में शहरी गैस वितरण का कार्य करने के मान्यता दी गयी है. इसके तहत इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड ने अब तक बोकारो जिले में 12 सीएनजी स्टेशन खोल दिए है. वहीं चीरा चास के 1200 घरों में पीएनजी की सुविधा प्रदान की गयी है. सीएनजी स्टेशन व पीएनजी कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है. इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड हजारीबाग और रामगढ़ जिलों में भी सीएनजी व पीएनजी शहरी गैस वितरण का कार्य रही है. जिसके तहत लोगों को घरों में पीएनजी और वाहनों के लिए सीएनजी उपलब्ध की जायेगी.

Also Read: सांप से खेलने में माहिर सपेरे टेकलाल को मनसा पूजा में गेहुंअन सांप ने डंसा, हो गयी मौत
पीएनजी एलपीजी से ज्यादा सुरक्षित

एक्सपर्ट के मुताबिक पीएनजी एलपीजी सिलेंडर से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. जहां एलपीजी के सिलेंडर में गैस लिक्विड फार्म में भरा होता है. वहीं पीएनजी कम दबाव की प्राकृतिक गैस होने के कारण सुरक्षित है. यह सिलेंडर वाली गैस की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षा रहता है. वहीं इसका संचालन और नियंत्रण एलपीजी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होता है. गैस सप्लाई देने के साथ ही घर के बाहर आइसोलेशन वाल्व लगा रहता है. उपभोक्ता घर से बाहर निकलने के बाद वाल्व को बंद कर गैस की सप्लाई पूरी तरह बंद कर सकता है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें