24 से सुबह 10.30 बजे से खुलेगा बोकारो सिविल कोर्ट

वर्तमान में सिविल कोर्ट में मॉर्निंग कोर्ट में सुनवाई हो रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:15 AM

बोकारो. 24 जून से बोकारो सिविल कोर्ट का समय बदल जायेगा. 24 जून से कोर्ट का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. गौरतलब है कि वर्तमान में राज्यभर के सिविल कोर्ट में मॉर्निंग कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. एक अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट में सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक न्यायिक मामलों की सुनवाई चल रही थी.

आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने कराया योगाभ्यास

बोकारो.

आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंदनगर के आनंदमार्ग ब्वॉयज हाइ स्कूल, गर्ल्स हाइ स्कूल, गर्ल्स कॉलेज और प्राइमरी स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों को योगाभ्यास कराया गया. आचार्य नारायणानंद अवधूत, रेक्टर मास्टर आनंदनगर ने योग पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आनंदमार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति ने आसन और योग के संबंध में यह कहा है कि शरीर और मन के बीच एक घनिष्ठ संबंध होता है. मन की अभिव्यक्ति वृत्ति के माध्यम से होती है और वृत्ति की प्राबल्यता शरीर के ग्रंथियों पर निर्भर करती है. मौके पर केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानन्द अवधूत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version