बोकारो क्लब : 5-एस सिस्टम ऑफ कार्यस्थल प्रबंधन पर कान्क्लेव
5-एस सिस्टम ऑफ़ कार्यस्थल प्रबंधन से जीवन में गुणवत्ता के साथ उत्पादों की गुणवत्ता में भी बेहतरी : पीके रथ
बोकारो. बोकारो क्लब में शुक्रवार को क्यूसीएफआई बोकारो चैप्टर की ओर से 5-एस सिस्टम ऑफ कार्यस्थल प्रबंधन पर कॉन्क्लेव हुआ. कॉन्क्लेव में पीके रथ, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) मुख्य अतिथि थे. श्री रथ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि 5-एस सिस्टम ऑफ़ कार्यस्थल प्रबंधन को क्रियान्वयन करने से जीवन की गुणवत्ता तो बढ़ती ही है, साथ हीं है संस्थान के उत्पादों की गुणवता में भी बेहतरी आती है. महेश त्रिपाठी, सचिव (चिन्मय विद्यालय बोकारो), मीनाक्षी साबरवाल, डायरेक्टर (बिजनेस एक्सेलेंस एंड क्वालिटी) इइसएल, मनोज कुमार दुबे, सचिव (क्यूसीऍफ़आई, बोकारो), संजय सिन्हा, लखविंदर सिंह, एनसी पाठक, सुदामा प्रसाद सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिभागी उपस्थित थे. मनोज कुमार दुबे ने 5- एस सिस्टम ऑफ कार्यस्थल प्रबंधन की महत्ता के बारे में बताया. महेश त्रिपाठी ने अपने-अपने संगठनों में 5-एस सिस्टम ऑफ़ कार्यस्थल प्रबंधन को क्रियान्वयन करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंत में कॉन्क्लेव के विजेताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन लखविंदर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सुदामा प्रसाद ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है