बोकारो क्लब चुनाव कल, प्रत्याशियों ने लगाया जोर

नौ पदों के लिए 31 उम्मीदवार अजमा रहे किस्मत

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:40 PM

बोकारो. सत्र 2024-26 के लिए बोकारो क्लब लिमिटेड के मैनेजिंग कमेटी का चुनाव 12 मई को होगा. इस बार नौ पदों के लिए 31 उम्मीदवार मैदान में है. निदेशक पद के लिए 27 व महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में उतरे है. चुनाव एक महासचिव व एक कोषाध्यक्ष सहित सात निदेशक पद के लिये होना है. चुनाव में बोकारो क्लब के स्थाई सदस्य ही वोट डाल सकते हैं. चुनाव में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा चुनाव आयुक्त की भूमिका में रहेंगे. क्लब के सात निदेशक पद के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें सुधांशु शेखर, डॉ. जयनाथ कुमार, आलोक कुमार, फजल महमूद, कृष्ण चंद्र गगराई, अरुण कुमार दास, सुजित राउत, कुमार गौरव, राजीव रंजन, पी सुरेश बाबू, सुशांत कुमार सनी, रवि भारद्वाज, अरिजित बनर्जी, कृष्ण प्रताप सिंह, शशांक शेखर, अनिल कुमार, अमन राजन, राहुल प्रियदर्शी, जय किशन साहू, पुष्पवंत कुमार, गौरव कुमार, मतीन अहमद, सुशील कुमार, रजनीश कुमार, ओम प्रकाश, रंजन कुमार, प्रवीण कुमार पासवान शामिल है.

क्लब के लगभग 1400 स्थायी सदस्य करेंगे मतदान

महासचिव पद के लिए विनय आनंद व अशोक कुमार मैदान में है. विनय आनंद इसके पहले डायरेक्टर, कोषाध्यक्ष व महासचिव पद पर चुनाव जीत चुके है. वहीं, अशोक कुमार इसके पहले डायरेक्टर व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव जीत चुके है. कोषाध्यक्ष पद के लिए जीवन दास व पुष्पेंदु कुमार भारती आमने-सामने है. वहीं, सात निदेशक पद के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में है. इस चुनाव में बोकारो क्लब के लगभग 1400 स्थाई सदस्य मतदान कर सकेंगे. चुनाव परिणाम 13 मई कोचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 से 30 अप्रैल के बीच हुई. तीन मई को स्क्रूटनी के बाद नाम प्रदर्शित किया गया. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार मई थी. चार मई को ही शाम आठ बजे से बोकारो क्लब परिसर में मान्य प्रत्याशियों की बैठक हुई. अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची पांच मई को शाम आठ बजे प्रदर्शित की गयी. चुनाव परिणाम 13 मई को रात आठ बजे घोषित किया जायेगा. बोकारो क्लब का गठन कंपनी एक्ट 1956 के तहत किया गया है और यह 1967-68 में अपने अस्तित्व में आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version