13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो क्लब : चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

सत्र 2024-26 के लिए 12 को मई सुबह 10 से शाम पांच के बीच होगा मतदान

बोकारो. बोकारो क्लब लिमिटेड सेक्टर पांच के सत्र 2024-26 के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई. नामांकन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी. मतदान 12 मई को सुबह 10 से शाम पांच के बीच होगा. तीन मई को स्क्रूटनी के बाद नाम प्रदर्शित किया जायेगा. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार मई है. चार को ही शाम आठ बजे से बोकारो क्लब परिसर में मान्य प्रत्याशियों की बैठक होगी. अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची पांच मई को शाम आठ बजे प्रदर्शित की जायेगी. चुनाव परिणाम 13 मई को रात आठ बजे घोषित किया जायेगा. 2018 के बाद 2024 में छह साल बाद हो रहा है क्लब का चुनाव महासचिव व कोषाध्यक्ष के एक-एक सहित सात निदेशक पद के लिए चुनाव होगा. यहां उल्लेखनीय है कि 2018 के बाद 2024 में छह: साल बाद बोकारो क्लब का चुनाव हो रहा है. चुनाव 2020 में चुनाव होना था. लेकिन, पहले कोरोना और उसके बाद कुछ अपरिहार्य कारण से चुनाव नहीं हुआ. निदेशक पद के लिए 25 से 30 उम्मीदवार के खड़े होने की संभावना बोकारो क्लब की स्थापना 1967 में हुई थी. 2017 में क्लब का गोल्डेन जुबली मना था. छह साल बाद चुनाव होने के कारण इस बार निदेशक पद के लिये 25 से 30 उम्मीदवार के खड़े होने की संभावना है, जबकि इस पद के लिये पहले 14-15 उम्मीदवार हीं चुनावी मैदान में खड़े होते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें