सीसीएल अधिकारी ने श्रमिक नेताओं पर लगाया गाली-गलौज व धमकी देने का आरोप

गांधीनगर : आरसीएमएस नेता सुबोध सिंह पवार और वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ बोकारो कोलियरी के पीओ राजीव कुमार सिंह ने गाली गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि प्रत्येक दिनों की तरह शनिवार को वह डीडी माइंस व्यू प्वाइंट स्थित छोटे […]

By Shaurya Punj | April 19, 2020 12:36 AM

गांधीनगर : आरसीएमएस नेता सुबोध सिंह पवार और वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ बोकारो कोलियरी के पीओ राजीव कुमार सिंह ने गाली गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि प्रत्येक दिनों की तरह शनिवार को वह डीडी माइंस व्यू प्वाइंट स्थित छोटे से कमरे में बैठ कर विभागीय कार्य कर रहे थे. इसी दौरान दोनों यूनियन नेता आये. उनके पीछे-पीछे साथ आया एक युवक राजा भी कमरे के अंदर आया तो मैंने उससे कहा कि तुम कमरे से बाहर जाओ.

अभी सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. कमरा छोटा है. इसी बात को लेकर सुबोध सिंह पवार ने मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे और मुझे देख लेने की धमकी दी. इधर, श्री पवार का कहना है कि एक क्वार्टर को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर पीओ से मिलने गये थे. जैसे ही हम लोग व्यू प्वाइंट स्थित कमरे में घुसे तो पीओ अचानक बिफर पड़े. उनका रवैया अभद्र तथा नकारात्मक था. इसके पहले भी वे कई लोग से उलझ चुके हैं. मजदूरों के साथ भी इनका रवैया सही नहीं रहता है.

Next Article

Exit mobile version