BOKARO NEWS : सीसीएल बीएंडके एरिया के अस्पताल के समीप स्थित बोकारो कोलियरी का गेस्ट हाउस रख-रखाव के अभाव में जर्जर होता जा रहा है. वर्तमान में भवन की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. बाहर से यह खंडहरनुमा प्रतीत होता है. चहारदीवारी के अंदर चारों ओर झाड़ियां उग आयी हैं, अगर जल्द इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो इस भवन का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. राकोमयू के शाखा सचिव किशोरी शर्मा ने कहा कि यह गेस्ट हाउस प्रबंधन द्वारा बहुत ही मनोरम स्थल पहाड़ों की तलहटी में बनाया गया है. कुछ वर्ष पूर्व तक इसमें अधिकारी रहते थे, वहीं बाहर से आने वाले अधिकारियों भी यहीं ठहरते थे, परंतु एक वर्ष पूर्व प्रबंधन ने यहां रखे गए सोफा एवं साजो-सामान को हटा लिया और भवन का उपयोग भी बंद कर दिया, जिससे भवन की स्थिति दयनीय होती चली गयी. श्री शर्मा ने कहा कि इसके रखरखाव को लेकर प्रबंधन के साथ हुई बैठक में कई बार बातें उठायी गयी है. कहा कि जल्द से जल्द प्रबंधन इसकी मरम्मत कराए, ताकि इसका उपयोग किया जा सके, वरना यह भवन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जायेगा. इधर, कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर ने कहा कि भवन की मरम्मत के लिए प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है