बोकारो कोलियरी की फेस टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट सीसीएल बोर्ड से अप्रूव्ड

बोकारो कोलियरी की फेस टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट सीसीएल बोर्ड से अप्रूव्ड

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:11 AM

गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया की लगभग 100 वर्ष पुरानी बोकारो कोलियरी में फेज टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सीसीएल बोर्ड द्वारा अप्रूव्ड कर दिया गया है. अब बेरमो रेलवे गेट के समीप पानी से भरी इस खदान से पानी निकासी के बाद 15 वर्षों तक प्रबंधन को प्रतिवर्ष 20 लाख टन बेहतर ग्रेड का कोयला मिलेगा. यहां 21 मिलियन टन कोयला है. इसकी निकासी आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जायेगी. इस खदान में भरी गयी छाई तथा ओबी को रिटेंडिंग करगली की एक नंबर बंद खदान में डालना है. वहीं बंद खदान के चारों ओर किये गये प्लांटेशन को भी हटाने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति ली जायेगी. इन सारी प्रक्रियाओं में लगभग एक वर्ष का समय लग सकता है. इस बीच आउटसोर्सिंग से कोयला निकासी के लिए ई टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. मालूम हो कि परियोजना विस्तार के लिए चार नंबर क्षेत्र के लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. प्रोजेक्ट रिपोर्ट एप्रूव्ड होने के बाद सारी प्रक्रियाओं के लिए क्रियान्वयन का कार्य प्रबंधन द्वारा शुरू कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के आने से बोकारो कोलियरी का भविष्य उज्जवल होगा. अरविंद कुमार शर्मा, पीओ, बोकारो कोलियरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version