Bokaro News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बोकारो जिले के संगठन को सुदृढ़ करने के लिए विगत दिनों चुनाव के माध्यम से बोकारो जिले के 12 प्रखंड इकाई का अध्यक्ष का चुनाव किया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों, प्रदेश प्रतिनिधियों व अन्य नेताओ का सम्मान समारोह चास स्थित रामराज बैंकट हाल में सोमवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के वरीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार झा ने की.
इन्हें किया गया सम्मानित
प्रदेश प्रतिनिधि जवाहर लाल माहथा, साधु शरण गोप, मनोज कुमार सहित चास नगर अध्यक्ष गौरव राय, चास प्रखंड ग्रामीण अध्यक्ष तुलसी महतो, चास भाग एक के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, चास भाग दो के अध्यक्ष शंकर महतो व चंदनिकयारी के अध्यक्ष जलेश्वर दास को शॉल देकर समानित किया गया.
देश की राजनीति हुई मलिन, साफ करना कांग्रेस का जिम्मा
बीस सूत्री के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा : देश की राजनीति को कुछ असमाजिक लोगो ने मलिन कर दिया है. इसे साफ करना कांग्रेस का जिम्मा है. इसके लिए सभी को जुट जाना है. बोकारो विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्वेता सिंह ने कहा : देश को आजादी कांग्रेस ने दिलायी…देश का निर्माण भी किया. विकास का काम चल रहा था कि कुछ ने झूठा राजनीति का सपना दिखाकर सता हथिया लिया. नतीजा देश देख रहा है. जवाहर लाल माहथा ने कहा : धनबाद सीट से कांग्रेस को जीतना लक्ष्य है. हम सब अभी से इसकी तैयारी में जुट जायें. देवेन्द्र चौबे, अशोक मिश्रा, जुबील अहमद, विरंची माहथा, अजित चौधरी, पी ओझा, नारायण सिंह चौधरी, एसएन राय, गौतम चौधरी, नीतीश भारद्वाज, प्रेम राय, गुडु मुखिया, सुनिता शर्मा उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो