24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : बकाया जल शुल्क नहीं देने पर कटेगा कनेक्शन, चास नगर निगम में राजस्व वसूली को लेकर की गयी समीक्षा बैठक

चास नगर निगम कार्यालय में बुधवार को राजस्व वसूली सहित अन्य विषय को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें राजस्व वसूली कर्ता एजेंसी श्री पब्लिकेशन को होल्डिंग सहित अन्य टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया.

चास नगर निगम कार्यालय में बुधवार को राजस्व वसूली सहित अन्य विषय को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें राजस्व वसूली कर्ता एजेंसी श्री पब्लिकेशन को होल्डिंग सहित अन्य टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. जल शुल्क वसूली में तेजी लाने को कहा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद तीनों एजेंसी को फटकार लगायी गयी. कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. निगम के अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया ने कहा कि नगर निगम की ओर से दोनों समय पेयजल आपूर्ति की जा रही है, लेकिन जल शुल्क वसूल नहीं हो पा रहा है. इस मामले में एजेंसी को सक्रिय होना पड़ेगा. बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है. ऐसे भी जलकर के बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं हो पा रहा है. इस पर एजेंसी को बकायेदारों पर दबाव बना कर वसूली में तेजी लाना होगा. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 32 में जलकर में 20 लाख से अधिक बकाया है. इसको देखते हुए इस वार्ड क्षेत्र में हर-हाल में तीन दिनों के अंदर बकाया राशि को वसूल कर लेना होगा. बकाया राशि नहीं देने पर कनेक्शन को काटने की कार्रवाई भी करनी होगी. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स वसूली में में तेजी लाने की जरूरत है. होल्डिंग टैक्स के 124 बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करना होगा. होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.

एजेंसी के खिलाफ शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

श्री भुवानिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में तीन एजेंसी कार्यरत हैं, लेकिन किसी भी की कार्य संस्कृति ठीक नहीं है. सफाई एजेंसी, श्री पब्लिकेशन व जल एजेंसी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है. इसको देखते हुए कार्यरत सभी एजेंसियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाना होगा. लाइट एजेंसी की काम करने के तौर तरीकों में सुधार लाने की जरूरत है. शिकायत मिलने पर खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक शीघ्र कर देना होगा. मौके पर सहायक नगर आयुक्त मुक्ति किंडो, प्रियंका कुमारी, नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, विकास रंजन ललित लाकड़ा, अनुप गुंजन टोपनो संतोष कुमार, नगर मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : बोकारो में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 से होगी शुरू, केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें