बोकारो : साहिबजादों के बलिदान को देश हमेशा रखेगा याद

लायंस क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर तीन में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2023 6:32 AM

लायंस क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर तीन में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया. लायंस क्लब के अध्यक्ष जसबीर सलूजा ने विस्तार पूर्वक गुरु गोबिंद सिंह के सुपुत्रों की बहादुरी, निर्भीकता व शहादत के बारे में बताया. श्री सलूजा ने बताया कि किस तरह विभिन्न प्रलोभन, प्रताड़ना व भयादोहन के बावजूद भी नन्हे बाल वीर जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने दीवार में चुनवाना स्वीकार किया, लेकिन धर्म के पथ से नहीं डिगे. साहिबजादों के अमर बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. स्कूल सचिव एसएन दास ने कहा : इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर जगह आयोजित करने की जरूरत है, ताकि वर्तमान पीढ़ी को गौरवमयी इतिहास की जानकारी हो सके.

विद्यार्थियों ने वीर रस की सुनाई कविता

विद्यार्थियों ने वीर रस से परिपूर्ण कविता सुनाई. औजपूर्ण भाषण से इतिहास की गाथा बतायी. गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का स्वरूप धारण किए छोटे बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र रहें. जीवराज व वाणी ने वीर बालको की वीर गाथा गीत के माध्यम से सुनाया. इससे माहौल उत्साहित हो गया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जरिये बच्चों को गुरु इतिहास की जानकारी दी गयी. बच्चों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य रण सुमन सिंह ने वीर बाल दिवस के बारे में जानकारी दी. आरसी खन्ना, दिनेश चड्ढा, आरके वर्मा, भूषण गुलाटी, भानु गिरी, जसवंत बेदी, मनोरमा चड्ढा, मंजू गुलाटी, अमरजीत कौर, मनमिंदर बेदी, मीता बग्गा, मंजीत सलूजा, वर्षा गुलाटी, गौरव गुलाटी, चनप्रीत सिंह व अन्य मौजूद थे.

डीएवी में विविध प्रतियोगिता का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर- 06 में वीर बाल दिवस मनाया गया. विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्लास छह-सात के बच्चों के बीच हिंदी निबंध प्रतियोगिता, क्लास आठ के लिए स्लोगन प्रतियोगिता व क्लास नौ-10 के लिए अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. बाल वीर की वीरता व बलिदान के बारे में बताया. रूपा सिंह, नीलम झा, स्वाती, रूबी कुमारी, बाल शेखर झा, विद्या सागर, मनीषा सहाय, अखिलेश कुमार, स्वरूप कुमार, ज्योति वाला, नेहा कुमारी, आभा सिंह व श्याम भूषण श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे.

धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए जोरावर व फतेह सिंह

चास धर्मशाला मोड़ स्थित मां जगदम्बा धर्मशाला परिसर मे मंगलवार को भाजपा चास दक्षिणी मंडल के तत्वावधन में दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, भाजपा किसान मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष मुकेश राय, भाजपा नेत्री डॉक्टर परिंदा सिंह, जसमीत सिंह सोढी थे. विधायक ने कहा जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने छोटे से उम्र मे मुगलों का विरोध किया था. उनके अत्याचार ,जुल्म और अधर्म के विरोध आवाज उठाया और विरोध मे लड़ाई लड़ी. कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में यह संभव हुआ कि आज पूरा देश वीर बाल दिवस मना रहा है. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश तापड़िया व धन्यवाद ज्ञापन दलजीत सिंह ने किया. मौके पर मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, विक्रम सिंह, विक्की राय, विकास अग्रवाल, संदीप कुमार, माथुर मंडल, प्रदीप मोदी, बुलेट, जयशंकर, कुलदीप महथा, आरडी उपाध्याय, अरविंद राय, ललन शर्मा, गणेश चौधरी, अक्षय मिश्रा, विष्णु हलदर, देबू पाल, मृत्युंजय दे, आकाश प्रमाणिक, कंचन प्रमाणिक आदि मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : लगातार छापेमारी के बाद भी धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी

Next Article

Exit mobile version