15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro Crime: छह साल के बच्चे की ननिहाल में बेरहमी से हत्या, आंगन में कुदाल से काट डाला

Bokaro Crime: झारखंड के बोकारो जिले में छह साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. वह अपने ननिहाल में रहता था. मृतक की मां ने हत्या का आरोप अपने भैंसुर पर लगाया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

Bokaro Crime: बोकारो थर्मल-बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोठी गांव में छह वर्षीय बच्चे डेविड राज की ननिहाल में कुदाल से काटकर हत्या कर दी गयी है. घटना रविवार शाम पांच बजे की है. मृतक की मां रुकवा देवी के आवेदन पर केस (कांड संख्या 55/2024) दर्ज कर किया गया है. मृतक के बड़े चाचा जानकी महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

गाय को चारा देने के बाद डेविड नहीं लौटा खलिहान


थाना प्रभारी घनश्याम रवि ने पूछताछ के लिए जानकी महतो को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरलाडीह निवासी बिनोद महतो एवं रुकवा देवी का छह वर्षीय पुत्र डेविड राज कोठी गांव स्थित अपने ननिहाल में नाना गोरी लाल महतो के घर पर अपने बड़े चाचा जानकी महतो के डर से रह रहा था. रविवार की शाम को डेविड राज के ननिहाल के सभी लोग खलिहान में थे. शाम लगभग पांच बजे डेविड को गाय को चारा देने के लिए भेजा गया था, परंतु चारा देने के बाद वह वापस खलिहान नहीं लौटा. बाद में खलिहान से सभी लोग जब घर लौटे तो देखा कि आंगन में डेविड का शव पड़ा हुआ है और जिस कुदाल से उसकी हत्या की गयी थी, वह भी पास ही पड़ा हुआ था.

भैंसुर पर हत्या का गंभीर आरोप

ननिहाल के लोगों ने घटना की जानकारी बच्चे के माता-पिता और पेंक नारायणपुर थाने को दी. थाना प्रभारी घनश्याम रवि ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल को जब्त कर शव का पंचनामा तैयार किया. मृत बालक की मां ने हत्या का आरोप अपने ही भैंसुर जानकी महतो पर लगाया. उन्होंने कहा कि भैंसुर हमेशा डेविड के साथ मारपीट करते थे और कहते थे कि कुदाल से काटकर उसकी जान ले लेंगे. डेविड रुकवा देवी का इकलौता पुत्र था. परिवार में अब दो पुत्रियां हैं.

Also Read: झारखंड विधानसभा में अलग अंदाज में दाखिल हुए JLKM विधायक जयराम महतो, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें