20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में रेलवे कर्मी के आवास से 15 लाख के गहने और हजारों नगद रुपये की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बोकारो में एक रेलवे कर्मी के आवास से 15 लाख के गहने और हजारों नगद रुपये की चोरी हुई है. ये घटना उस वक्त हुई जब वे ड्यूटी पर गये हुए थे.

बोकारो : बोकारो में शुक्रवार की रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित आवास संख्या डीएस1/5सी में रहने वाले राजकिशोर झा के बंद आवास का ताला तोड़कर 15 लाख के गहने और हजारों नगद रुपये की चोरी कर ली गयी है. भुक्तभोगी रेलवे विभाग में कार्यरत है. उसकी शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

नाइट ड्यूटी पर गये थे रेलवे कर्मी

जानकारी के अनुसार बालीडीह क्षेत्र में रहने वाले राजकिशोर झा नाइट ड्यूटी पर गये हुए थे. वह बोकारो रेलवे स्टेशन में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार सुबह जब अपने आवास पर लौटे तो देखा कि मुख्य गेट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद ही उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. जब वह घर अंदर घुसे तो कमरे में मौजूद सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखे गए गहने गायब थे. इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस की छानबीन शुरु

इघर, चोरी की वारदात की सूचना पाकर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बलीडीह के पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही भुक्तभोगी राजकिशोर झा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जानकारी ले ली गयी. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Also Read: बोकारो के डॉ जयदेव जला रहे हैं ज्ञान की ज्योति, अमेरिका की उच्च वेतन वाली नौकरी छोड़ दे रहे मुफ्त शिक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें