बोकारो में अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर चलायी गोली, आक्रोशित दुकानदारों ने की सड़क जाम

बोकारो के बेरमो थाना क्षेत्र में ज्ञान ज्वेलर्स नामक दुकान पर अपराधियों ने गोली चलायी. जिसके बाद आक्रशित दुकानदारों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया.

By Sameer Oraon | June 12, 2024 12:54 PM

आकाश कर्मकार, बोकारो : बोकारो में अज्ञात अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग की है. घटना बुधवार सुबह बेरमो के फुसरो थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार गोली ज्ञान ज्वेलर्स के शीशे पर लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक मोड़ की तरफ भाग निकले. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इधर, आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दी है.

क्या है मामला

बताया जाता है कि संचालक ज्ञानेश्वर प्रसाद सोनी अपने दुकान पर बैठे थे. इस दौरान अचानक दो बाइक सवार उनकी दुकान के पास पहुंचे और फायरिंग कर भाग खड़े हुए. गनीमत रही कि गोली दुकान के शीशे में लगी. जिससे कारण वह बाल बाल बच गये. इधर, घटना के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली, पुलिस ने खोखा व गोली को जब्त कर लिया है.

एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने दी थी धमकी

दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड के बाद व्यवसायी संघ फुसरो व राजनीतिक दलों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दी. घटना के संबंध में दुकान ज्ञानेश्वर प्रसाद सोनी ने बताया कि गोली किसने चलाई इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन घटना के एक सप्ताह पूर्व मैसेज के जरिये उन्हें रंगदारी की धमकी दी गयी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बेरमो पुलिस को दी.

इससे पहले भी हो चुकी है इलाके में फायरिंग

ज्ञात हो कि बोकारो में किसी ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग की घटना नई नहीं है. इससे पहले 17 मई को फुसरो बाजार के भुनेश्वर सिंह बंद पेट्रोल पंप के समीप स्थित अरविंद दास के मोती अंलकार ज्वेलर्स नामक दुकान पर कुछ नकाबपोश अपराधियों ने गोली चलायी थी. इस घटना की जिम्मेवारी धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के गुर्गे ने ली थी. इस मामले में बेरमो पुलिस के हाथ अब खाली है. फुसरो इलाके में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटना से यहां के व्यवसायियों का माहौल है.

Also Read: बोकारो में प्लास्टिक कचरे का लगा ढेर, बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से हो रही बिक्री

Next Article

Exit mobile version